तस्वीरें

Happy Hariyali Teej Wishes 2024: ‘मेहंदी से सजे-रचे लाल-लाल हाथ’ सुहाग पर्व हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

Happy Hariyali Teej Wishes 2024: सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली हरियाली तीज 7 अगस्त 2024 को है। इस दिन का विशेष महत्व बताया जाता है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य, पति की लंबी आयु, संतान सुख और परिवार में खुशहाली के लिए व्रत करती हैं।

Happy Hariyali Teej Wishes 2024: ये संदेश भेजकर सहेलियों काे दें हरियाली तीज की शुभकामनाएं

सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाने वाली हरियाली तीज 7 अगस्त 2024 को है। इस दिन का विशेष महत्व बताया जाता है। हरियाली तीज के दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य, पति की लंबी आयु, संतान सुख और परिवार में खुशहाली के लिए व्रत करती हैं। इस दिन सोलह श्रृंगार करके महिलाएं भगवान शिव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करती हैं। इस दिन हरी साड़ी में सज-धजकर महिलाएं अपने मायके जाती हैं। तीज के गीत गाते हुए झूला झूलने का आनंद लेती हैं। सावन की हरियाली तीज पर अपनों को खास मैसेज, कोट्स, इमेज भेजकर इस सुहाग पर्व की शुभकामनाएं दें।

ये हैं हरियाली तीज के खास संदेश

शिव जी की कृपा होगी
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज की बधाई आपको !

आयो रे तीज आयो,
मन में उमंग और दिल में तरंग लायो !
हैप्पी हरियाली तीज 2024 !

तीज व्रत है मधुर प्यार का,
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिले आपको शिव जी सा पिया !
हरियाली तीज की बधाई आपको !

मेहंदी से सजे-रचे लाल-लाल हाथ
हरी-हरी खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं 2024 !

रिमझिम मलहार, हल्की-हल्की फुहार है,
बागों में झूले लग गए हैं, रिमझिम सी मलहार है
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार !

हमेशा आप पर शिव जी की कृपा बनी रहे
मिलता रहे मां पार्वती का आशीर्वाद
जब मनाएं सब मिलकर हरियाली तीज का त्योहार।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

हरियाली तीज का त्योहार है,
गुझियों की बहार है
पेड़ों पर पड़े हैं झूले
दिलों में सबके प्यार है…
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का
दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का
बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया
हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

बारिश की बूंदें इस सावन में,
फैलाए चारों ओर हरियाली
ये तीज का त्योहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी
हरियाली तीज की बधाई औ ढेर सारी शुभकामनाएं

आपका प्रेम और सुहाग हमेशा बढ़े
आप दोनों स्वस्थ रहें।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button