भारत

Howrah Mumbai Mail Accident: मालगाड़ी से भिड़ी हावड़ा-मुंबई मेल, 2 की मौत कई लोगों घायल

झारखंड के चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमट मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यहां एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे। वहीं हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी और उन वैगन्स से टकराकर इसके डिब्बे भी पटरी से उतर गए।

Howrah Mumbai Mail Accident: जानिए इस हादसे के एक चश्मदीद ने क्या कहा, वहीं घटना के बाद रेल यातायात ठप


Howrah Mumbai Mail Accident: देश में रेल हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार सुबह चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबंबू स्टेशन के पास एक और भयावह रेल दुर्घटना (Barabambu Train Accident) ने देश को झकझोर कर रख दिया है। हावड़ा से मुंबई जा रही हावड़ा-मुंबई मेल (Howrah Mumbai Mail Accident) के 20 डिब्बे एक मालगाड़ी से टकराकर (Train Derailed in Jharkhand) पटरी से उतर गए। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री घायल हैं। वहीं फंसे हुए यात्रियों को निकालने का काम जारी है।

इस हादसे के एक चश्मदीद ने क्या कहा

इस हादसे के एक चश्मदीद के मुताबिक यात्री रात में सोए हुए थे। इसी बीच करीब 3 बजकर 45 मिनट के करीब जोर की गड़गड़ाहट हुई और ट्रेन हिल उठी। कुछ लोग अपनी बर्थ से नीचे गिरने की कगार पर आ गए। उधर रेलवे के मुताबिक सभी घायलों को मौके पर फर्स्ट एड दिया गया। घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है। वहीं घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है।

रेल यातायात ठप

हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। रेलवे अधिकारी पटरी की मरम्मत और ट्रेन परिचालन बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए

मुंबई हेल्पलाइन- 022-22694040

नागपुर हेल्पलाइन नंबर- 7757912790

टाटानगर : 06572290324

चक्रधरपुर:06587 238072

राउरकेला: 06612501072, 06612500244

हावड़ा : 9433357920, 03326382217

भुसावल: 08799982712

Read More: Train Accident: यूपी में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 12 बोगियां पलटीं, सीएम योगी ने जताया दुख

घटना की सूचना मिलने के बाद

बताया जाता है कि हावड़ा से मुंबई जा रही मेल एक्सप्रेस ट्रेन की पांच बोगियां मंगलवार तड़के सुबह किलोमीटर संख्या 298/21 के पास बेपटरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में हड़कम्प मच गया। लगातार पांच बार रेलवे का हूटर बजाया गया।आनन फानन में 4.15 में एआरएमई ट्रेन को रवाना किया गया। इस दुर्घटना में जिन यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली उन्हें चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और खरसांवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया जाया गया।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button