भारत वापसी के लिए माल्या हुए राजी, लेकिन रखी कुछ शर्त…
बैंको का पैसा लेकर विदेश भाग जाने वाले विजय माल्या आखिरकार भारत वापस लौटने के लिए तैयार हो गए हैं। हांलाकि, उन्होंने भारत वापसी के लिए सरकार के सामने कुछ अहम शर्त रखी है। विजय माल्या ने कहा है कि वह अपने कमिटमेंट्स पूरे करने के लिए तैयार है और वह भारत वापस आना चाहते हैं, लेकिन सरकार को उनकी सुरक्षा और आजादी का वादा देना होगा।
आपको बता दें, यूनाइटेड ब्रेवरीज लिं (यूबीएल) की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें यह बात सामने आई। विजय माल्या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसमें शामिल हुए।
विजय माल्या
इस मीटिंग में उन्होंने बताया कि एसबीआई को उन्होंने एक नया सेटलमेंट भी ऑफऱ किया है, जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही मामला आगे बढेगा।
गौरतलब है कि विजय माल्या बैंको का 9000 करोड़ रुपए लेकर 2 मार्च को लंदन रवाना हो गए थे, तब से सरकार उन्हें वापस भारत लाने की कोशिशों में लगी है।