तस्वीरें

Most Horror Films Of Bollywood: बॉलीवुड की इन फिल्मों से ‘डरना जरूरी है’, अकेले देखने से कांप उठेगी रूह, कमरे में भगवान की तस्वीरें लगाने को मजबूर कर देंगी ये मूवीज

Most Horror Films Of Bollywood: आज कल हॉरर फिल्मों का चलन कुछ ज्यादा ही सिनेमा प्रेमियों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। दर्शकों की बढ़ती च्वॉइस को देखते हुए बॉलीवुड फिल्म मेकर्स अब ज्यादा से ज्यादा फिल्में बनाने लगे हैं। हॉरर फिल्मों की एक खास बात होती है, वह चाहे जितनी ही डरावनी क्यों न हो लेकिन दर्शकों का मनोरंजन बरकरार रहता है।

Most Horror Films Of Bollywood: ये हैं बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्में, भूल से भी अकेले न देखें

आज कल हॉरर फिल्मों का चलन कुछ ज्यादा ही सिनेमा प्रेमियों के सिर पर चढ़ कर बोल रहा है। दर्शकों की बढ़ती च्वॉइस को देखते हुए बॉलीवुड फिल्म मेकर्स अब ज्यादा से ज्यादा फिल्में बनाने लगे हैं। हॉरर फिल्मों की एक खास बात होती है, वह चाहे जितनी ही डरावनी क्यों न हो लेकिन दर्शकों का मनोरंजन बरकरार रहता है। इन फिल्मों को दर्शक अपने दोस्तों या भाई बहनों के साथ एक न एक बार जरूर रात में देखने का प्लान करते ही हैं। ऐसे में अगर आप भी कभी अपने परिवार, दोस्तों या भाई बहनों के साथ हॉरर फिल्में देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए चुनकर बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें लेकर ये सोशल मीडिया पर अक्सर दावा किया जाता है कि इन्हें अकेले देख पाना मुश्किल है। लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी जो डरावनी तो हैं लेकिन उनमें कॉमेडी भी भरपूर है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में-

ये हैं बॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्में

राज Most Horror Films Of Bollywood

राज

विक्रम भट्ट की निर्देशित साल 2002 की हॉरर फिल्म के मुख्य किरदार बिपाशा बसु और डिनो मोरिया हैं। इस फिल्म की कहानी संजना और आदित्य की है, जिनकी शादी हो जाती है। शादी के बाद दोनों के बीच मतभेद शुरू हो जाते हैं। जिससे बचने के लिए दोनों ऊटी जाते हैं, और वहां संजना के ऊपर एक आत्मा का साया होता है। इस आत्मा का संबंध आदित्य के अतीत से जुड़ा होता है। आपको बता दें कि यह फिल्म अमेरिकन फिल्म व्हॉट लाइज़ बिनीथ पर आधारित थी। यह बॉलीवुड की क्लासिक हॉरर फिल्मों में एक मानी जाती है। 21वीं सदी में वापस से हॉरर फिल्मों के ट्रेंड को शुरू का श्रेय इस फिल्म को जाता है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने थिएटर में बैठें लोगों को भी डरने के लिए मजबूर कर दिया था। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर घर बैठे-बैठे देख सकते हैं।

लक्ष्मी Most Horror Films Of Bollywood

अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आई थीं। ये फिल्म साल 2020 में आई थी। ये साउथ फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक है। फिल्म में रश्मि यानी कियारा की कहानी दिखाई गई है। ये फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज की गई थी। हॉरर और कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में ‘लक्ष्मी’ का नाम भी शामिल है। इसे देखकर भी आप पल में हंसेंगे और पल में डर जाएंगे। इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

भूतनाथ Most Horror Films Of Bollywood

भूतनाथ

अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘भूतनाथ’ को रिलीज हुए 16 साल बीत गए हैं। लेकिन ये फिल्म लोगों को आज भी उतनी ही पसंद आती है। इसमें अमिताभ बच्चन की आत्मा शाहरुख खान के नए घर में रहती हैं, जो अमिताभ का ही घर है। लेकिन शाहरुख खान यानी फिल्म के आदित्य के लड़के ‘बंकू भैया’ उनकी नाक में दम कर देते हैं। ये फिल्म आपको खूब हंसाएगी और बीच-बीच में डराएगी। वहीं इसमें राजपाल यादव की कॉमेडी भी कमाल की है। बंकू भैया और कैलाश यानी भूतनाथ की जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई गई है। हालांकि एंड में फिल्म आपको कुछ समय के लिए इमोशनल भी कर देती है।

Read More:- Janhvi Kapoor Heart Break Story: हर महीने ‘ब्वॉयफ्रेंड’ से ब्रेकअप कर लेती थीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर, हार्ट ब्रेक को लेकर किया खुलासा, बोलीं- पार्टनर सदमे में आ जाता था

स्त्री Most Horror Films Of Bollywood

साल 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे। दोनों की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। डर-डरकर हंसना चाहते हैं, तो ये फिल्म आपके लिए बेस्ट चॉइस होगी। श्रद्धा कपूर ने ही फिल्म में ‘स्त्री’ की भूमिका निभाई थी। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट आने वाला है, जिसका टीजर पहले ही आ गया था। अब हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सिर कटा लोगों को डरा रहा है। जहां ट्रेलर में डरावने सीन हैं तो वहीं इसमें कई कॉमेडी सीन भी हैं। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है।

भूल भुलैया Most Horror Films Of Bollywood

भूल भुलैया

भूल भूलैया आज से 17 साल पहले रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार, विद्या बालन और अमीषा पटेल की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म की मंजुलिका से सब डरे थे, तो वहीं छोटा पंडित को देखकर सब खूब हंसे भी थे। इस फिल्म का ‘मेरे ढोलना सुन, मेरे प्यार की धुन’ गाना लोगों को काफी पसंद आता है। फिल्म में विद्या बालन ने मंजुलिका का रोल किया था। इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी काफी मजेदार रहा था। ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 में आई और ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसमें कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं और तबू ने मंजुलिका और अंजुलिका का रोल किया था। ये फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि अब फिल्म मेकर्स इसका तीसरा पार्ट भी लाने की तैयारी में हैं। तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी नजर आएंगी।

काकूदा Most Horror Films Of Bollywood

रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म काकूदा का नाम भी इसी लिस्ट में शुमार हो गया है। क्योंकि ये भी एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जिसे देखकर दर्शक हंसते भी हैं और डरते भी हैं। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा डबल रोल में दिखाई दी हैं। काकूदा में रितेश जहां विक्टर बनकर भूत भगाते नजर आते हैं, तो वहीं उनका भूत भगाने का तरीका देखकर ही लोगों की हंसी छूट जाती है। सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद ये पहली फिल्म है। इसे दर्शकों का काफी प्यार मिला। ये कॉमेडी और डर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। फिल्म के कुछ सीन्स पर आप अपनी हंसी भी नहीं रोक पाएंगे, और डर से भी हालत खराब रहेगी।

बुलबुल Most Horror Films Of Bollywood

बुलबुल

अनविता दत्त के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म बुलबुल साल 2020 में आई थी। फिल्म की कहानी बुलबुल की है, जिसकी शादी बचपन में ही एक अधेड़ उम्र के आदमी से तय हो जाती है। लेकिन बुलबुल को लगता है कि उसकी शादी उसी के उम्र के सत्या से हुई है। जब वह बड़ी होती है, तब इस सच से पर्दा उठता है कि उसकी शादी सत्या से नहीं बल्कि उसके बड़े भाई से हुई है। फिल्म में बुलबुल का किरदार तृप्ति डिमरी ने निभाया है। इस फिल्म को Netflix पर देखा जा सकता है।

1920 Most Horror Films Of Bollywood

1920

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित हॉरर फिल्म 1920 के मुख्य किरदार अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल हैं। इस फिल्म की कहानी अर्जुन और लीजा की है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और समाज के खिलाफ जाकर शादी करते हैं। शादी के बाद वह दोनों पालमपुर में रहने जाते हैं, जहां लीजा पर एक भूत का साया होता है और अर्जुन उसे बचाने की कोशिश करता है। यह फिल्म यूट्यूब और अमेजॉन पर उपलब्ध है।

परी Most Horror Films Of Bollywood

परी

प्रोसित रॉय की निर्देशित फिल्म परी एक हॉरर फिल्म है। इस फिल्म की मुख्य भूमिका में अनुष्का शर्मा और परमब्रता चटर्जी हैं। इसकी कहानी अर्णब की है, जिसकी गाड़ी एक महिला से टकराती है और उस महिला की मौत हो जाती है। गाड़ी उसके पिता चला रहे होते हैं। जब महिला की मौत के बाद अर्णब उसकी झोपड़ी के पास पहुंचता है तो उसे वहां महिला की बेटी रुकसाना मिलती है। रुखसाना काफी डरी सहमी लगती है। कहती है कि कुछ लोग उसे मारना चाहते हैं। जिसके बाद अर्णब रुकसाना को अपने साथ अपने घर ले आता है। इस दौरान अर्णब को रुकसाना की कई बातें पता चलती हैं कि वह एक आम लड़की नहीं बल्कि एक चुड़ैल है। इसे आप यूट्यूब और अमेजन प्राइम पर जाकर देख सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

रात Most Horror Films Of Bollywood

रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी 1992 की फिल्म रात सुपर नेचुरल थ्रिलर थी जो अब एक कल्ट क्लासिक मानी जाती है। राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रात’ को देखने वाले दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे। फिल्म का हर सीन इतना डरावना था कि दर्शकों के डर से पसीने छूटने लगे थे। इस फिल्म के निर्देशक और लेखक रामगोपाल वर्मा हैं। रात का संगीत बेहद डरावना था।

हॉरर स्टोरी Most Horror Films Of Bollywood

स्टोरी

हॉरर स्टोरी साल 2013 में आई हॉरर फिल्म थी। इसका निर्देशन आयुष रैना ने किया था। फिल्म में रविश देसाई और हसन जैदी, करण कुंद्रा मुख्य भूमिका में नजर आये थे। इस फिल्म को विक्रम भट्ट ने लिखा था। सात दोस्तों और उनकी हांटेड होटल में रात गुजारने की खतरनाक कोशिश क्या रंग लाती है यही इस फिल्म में दिखाने की कोशिश की गयी थी।

13 B Most Horror Films Of Bollywood

13 B

आर माधवन ( R Madhavan) की हॉरर फिल्म 13 B भी रोंगटे खड़े कर देने वाली फिल्म है। इस फिल्म का डायरेक्शन विक्रम कुमार ने किया है। इस फिल्म को बेहतरीन और बेहद डरावनी बनाने के लिए विक्रम कुमार ने एक नया कॉन्सेप्ट तैयार किया था और उसमें सक्सेफुल रहे। फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो देख सकते हैं।

शापित Most Horror Films Of Bollywood

शापित

फिल्म शापित (Shaapit) वर्ष 2010 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था। फिल्म में आदित्य नारायण, राहुल देव, श्वेता अग्रवाल, शुभ जोशी मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में एक ऐसे परिवार की कहानी दिखाई गई थी जो एक शापित थी, जिसमें घर में किसी की शादी नहीं हो सकती थी। आगे फिल्म में क्या है ये आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button