Hindi News Today: पीएम मोदी का बिहार दौरा, नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार का दौरा करेंगे जहां वह राजगीर में प्राचीन विश्वविद्यालय के खंडहरों के करीब स्थित नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे।
Hindi News Today: वायनाड में फिर आपस में टकराएगा इंडी गठबंधन, बिहार में तेज आंधी के साथ हुई बारिश
Hindi News Today: मौसम के करवट लेने से मैदानी क्षेत्रों में भी भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को देहरादून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछार अंधड़ की आशंका है। उधर पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार से वर्षा का सिलसिला शुरू हो गया। ऊखीमठ और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम वर्षा हुई।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से इस हिस्सें में भरी बारिश होनें का अनुमान
मौसम विज्ञानियों का मानना है कि नमी युक्त हवाएं सप्ताह भर के भीतर उत्तर-पश्चिम के एक बड़े हिस्से को बारिश से सराबोर कर सकती हैं। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पंजाब हरियाणा एवं राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है जिससे दिल्ली में प्रचंड गर्मी का असर बुधवार शाम से ही कम होने लगेगी। एक विराम के बाद मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल हुई हैं।
बिहार में तेज आंधी के साथ हुई बारिश
इससे पहले मौसम विभाग ने मंगलवार को अलर्ट जारी किया था कि बिहार में मानसून दो से चार दिनों में प्रवेश करेगा। वहीं, बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश हुई है। भोजपुर सहित दक्षिण के कई जिलों में बुधवार सुबह की तीन बजे बारिश हुई जिससे लोगो में गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, तेज आंधी की वजह बिजली काटे जाने लोग हल्कान हैं।
नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार का दौरा करेंगे जहां वह राजगीर में प्राचीन विश्वविद्यालय के खंडहरों के करीब स्थित नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के अनुसार इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर और 17 भागीदार देशों के राजदूत भी शामिल होंगे। नए परिसर में निर्माण कार्य 2017 में ही शुरू हुआ था। इसको लेकर कई समझौते भी किए गए।
वायनाड में फिर आपस में टकराएगा इंडी गठबंधन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वायनाड उपचुनाव के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है। जबकि मंगलवार को आइएनडीआइए के घटक दल भाकपा ने भी साफ कर दिया कि वह वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेगी। इससे साफ हो गया कि यहां होने वाले उपचुनाव में विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के दल एक बार फिर आमने-सामने होंगे।
सोलापुर में ट्रक ने पांच महिलाओं को रौंदा
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में कराड-पंढरपुर राजमार्ग पर मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने पांच महिलाओं को रौंद दिया। दुर्घटना में दो अन्य महिलाएं घायल हो गईं। सभी महिलाएं खेतिहर मजदूर थीं और राज्य परिवहन की बस का इंतजार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।अधिकारी ने बताया कि पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। उन्हें पंढरपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
Read More: Train News: एक साथ तीन तीर्थ स्थलों को जोड़ेगी ये ट्रेन, देवघर – काशी विश्वनाथ के बीच चलेगी वंदे भारत
केन्या में कर वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
केन्या में कर वृद्धि को लेकर लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार संसदीय बहस के लिए प्रस्तावित वित्त विधेयक में प्रस्तावित कर बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 200 से अधिक प्रदर्शनकारियों को मंगलवार को केन्या की राजधानी नैरोबी में गिरफ्तार किया गया। लोगों ने टिक टॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपना विरोध दर्ज कराया।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com