भारत

Hindi News Today: नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले पहले नेता बने मोदी, शपथ ग्रहण समारोह में ये दिग्गज रहें माैजूद

मोदी के साथ, वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज चौहान, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और एस जयशंकर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली

Hindi News Today: ओडिशा में भाजपा को मिली है ऐतिहासिक जीत, राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव ओडिशा के सभी विधायकों से करेंगे चर्चा


Hindi News Today: देश की आजादी के बाद मोदी पहले ऐसे गैर कांग्रेसी राजनेता हैं जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री के अलावा 30 कैबिनेट सात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 34 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है। मंत्रिमंडल में सामाजिक संतुलन का भी ध्यान रखा गया है । ओबीसी समुदाय के 27 अनुसूचित जाति के 10 अनुसूचित जनजाति के पांच और अल्पसंख्यक समुदाय के पांच मंत्री बनाए गए हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में ये दिग्गज रहें माैजूद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की लगातार तीसरी बार निर्वाचित सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में एकतरफ मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अदाणी (Gautam Adani) जैसे बड़े उद्योगपति मेहमान के तौर पर शामिल हुए, वहीं शाह रुख खान, अक्षय कुमार और नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत जैसी फिल्मी हस्तियां भी उपस्थित रहीं।

मोदी के साथ इन मंत्रियों ने भी ली शपथ

मोदी के साथ, वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज चौहान, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और एस जयशंकर ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जो प्रधानमंत्री द्वारा निरंतरता और अनुभव पर जोर देने का संकेत है। ये सभी नेता मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी वरिष्ठ पदों पर थे। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच साल बाद कैबिनेट में लौट आए। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ¨सह चौहान और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल मोदी कैबिनेट में नए चेहरे हैं।

कौन होगा ओडिशा का मुख्यमंत्री?

केंद्र में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने के साथ ही पार्टी ओडिशा में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। राज्य में अभी मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लगी है। इसको देखते हुए ओडिशा का मुख्यमंत्री चुनने के लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ पार्टी नेता राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

ओडिशा में भाजपा को मिली है ऐतिहासिक जीत

बता दें कि भाजपा ने ओडिशा विधानसभा चुनाव में कुल 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीत दर्ज की है। वहीं, बीजू जनता दल को महज 51 सीट ही मिली हैं। एसे में ओडीशा का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर सबकी निगाहें उस नाम की घोषणा पर टिकी हैं।

Read More: Zinc Deficiency: शरीर के संपूर्ण विकास के लिए जिंक बेहद जरूरी, इसकी कमी से हो सकती ये गंभीर समस्याएं

100 दिन का एजेंडा तो पहले से तैयार

राजग में भाजपा के सहयोगी दलों के 11 सांसदों को भी मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री ने परिणाम आने के दिन ही कह दिया था कि काम अब पूरी तेजी से होगा। 100 दिन का एजेंडा तो पहले से तैयार है। शपथ ग्रहण से पहले बैठक में भी प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को यही सीख दी कि काम में कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button