मनोरंजन

Happy Birthday Neha Kakkar: अपने हुनर ​​और संगीत से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली नेहा कक्कड़ 6 जून को मनाएंगी अपना जन्मदिन

नेहा इतनी मशहूर हैं कि उन्होंने कई फिल्मों में सुपरहिट गाने दिए हैं। वैसे तो नेहा कक्कड़ के सभी गाने हिट होते हैं और इस आर्टिकल में हम आपको नेहा कक्कड़ के पांच बेहतरीन गाने बताने जा रहे हैं।

Happy Birthday Neha Kakkar: ओह हमसफर सॉन्ग से लेकर डायमंड दा छल्ला तक, ये हैं नेहा कक्कड़ के 5 बेहतरीन गाने


नेहा कक्कड़ को सफलता पाने के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा होगा जो नेहा कक्कड़ को न जानता हो। नेहा ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर हैं जिन्होंने अपने टैलेंट और म्यूजिक से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। फिल्म इंडस्ट्री में कई सिंगर्स हैं जिन्होंने अपने टैलेंट और म्यूजिक से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। फीमेल सिंगर्स में सुनिधि चौहान, लता मंगेशकर, आशा भोसले ये सभी सिंगर्स अपने समय में पॉपुलर रही हैं। मशहूर सिंगर्स की लिस्ट में नेहा कक्कड़ का नाम भी जुड़ गया है। नेहा इतनी मशहूर हैं कि उन्होंने कई फिल्मों में सुपरहिट गाने दिए हैं। वैसे तो नेहा कक्कड़ के सभी गाने हिट होते हैं और इस आर्टिकल में हम आपको नेहा कक्कड़ के पांच बेहतरीन गाने बताने जा रहे हैं।

Read more:- Neha Kakkar Birthday: जब एक बार टूटा था नेहा का दिल, कुछ ऐसे संभाला था खुद को और बन गई सबके लिए Inspiration!

मल्टी टैलेंटेड नेहा कक्कड़ का जन्मदिन विशेष

नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश, उत्तराखंड में हुआ था। नेहा कक्कड़ की माँ का नाम नीति कक्कड़ और पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़ है। नेहा की एक बड़ी बहन भी हैं जिनका नाम सोनू कक्कड़ है, जो एक गायिका भी हैं। नेहा का एक भाई भी है जिसका नाम सोनू कक्कड़ है और वह एक संगीतकार है। नेहा कक्कड़ ने काफी संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है।

नेहा ने 4 साल की उम्र से ही गायन की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी और नेहा अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ जागरण और माता की चौकी में जाती थीं।

ओह हमसफ़र सॉन्ग:

ओह हमसफ़र नेहा कक्कड़ का म्यूज़िक वीडियो 16 अप्रैल 2018 को रिलीज़ हुआ था. नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ ने इस गाने को गाया है और टोनी कक्कड़ ने इस गाने को कंपोज किया है. इस गाने में नेहा कक्कड़ के साथ एक्टर हिमांशु कोहली भी नज़र भी हैं. गाने के रिलीज़ होते ही इसे 15 घंटे में एक करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिल गए थे और इसे 1 दिन में इसे 10 मिलियन से ज़्यादा बार देखा भी गया. दर्शकों को ओ हमसफ़र गाना काफ़ी पसंद आया है इससे लोग आज भी सुना पसंद करते है .

Read more:- Neha Kakkar Sexy Video: नेहा कक्कड़ का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल

दिल को करार आया:

दिल को करार आया गाना नेहा कक्कड़ और यासर देसाई ने गाया है। इस गाने में नेहा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला हैं। रजत नागपाल द्वारा रचित इस गाने को 1 साल के अंदर 100 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। दिल को करार आया एक रोमांटिक ट्रैक है और लोगों को यह गाना काफी पसंद आया।

नेहू दा व्याह:

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का नेहू दा व्याह गाना रिलीज हुआ। यह गाना 21 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुआ था। गाने के बोल और कंपोजिशन नेहा कक्कड़ ने दी है। गाने को देसी म्यूजिक फैक्ट्री के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने में दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है। और दोनों एक परफेक्ट कपल लग रहे हैं। गाने के रिलीज होने के 1 घंटे के अंदर ही इसे 5 लाख लोग देख चुके थे। सोशल मीडिया पर मशहूर हुए इस गाने पर लोगों ने खूब मजाक बनाया।

निकले करंट :

निकले करंट एक बेहतरीन पंजाबी गाना है। जिसे नेहा कक्कड़ और जस्सी गिल ने गाया है। गाने को सुख ई ने गाया है। लिरिक्स और कंपोजिशन जानी ने की है। निकले करंट गाना 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुआ था। इस गाने को 24 घंटे में 10 मिलियन व्यूज मिले थे।

We’re now on WhatsApp. Click to join

डायमंड दा छल्ला:

इस गाने को नेहा कक्कड़ और परमिश वर्मा ने गाया है। इस गाने के बीट्स और लिरिक्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। यह गाना काफी समय से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा था। यह गाना 26 अगस्त 2020 को रिलीज हुआ था। इस गाने का म्यूजिक रजत नागपाल ने दिया है। इस गाने के प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button