Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Income Tax Notice: आयकर विभाग से मिला नोटिस असली है या नकली? अब चुटकियों में चलेगा पता, नहीं होंगे जालसाजी का शिकार
बिज़नस

Income Tax Notice: आयकर विभाग से मिला नोटिस असली है या नकली? अब चुटकियों में करें पता, नहीं होंगे जालसाजी का शिकार

Income Tax Notice: आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप किन तरीकों से आईटीआर नोटिस को वेरीफाई कर सकते हैं। स्टेप बाई स्टेप जाने तरीका।

Income Tax Notice: इनकम टैक्स के फर्जी नोटिस को ऐसे करें चेक

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से मिले नोटिस असली हैं या नकली, इसे पता लगाना अब बेहद आसान हो गया है। दरअसल इसे जांचने के लिए इनकम टैक्स ने नई सुविधाएं शुरू की हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इसको लेकर सर्कुलर भी जारी किया है। इसके अनुसार, विभाग से जारी हर इनकम टैक्स नोटिस पर कंप्यूटर जेनरेटेड डॉक्यूमेंट आइडेंटिफिकेशन नंबर (DIN) होगा। साथ ही, अब नए फैसले के तहत अब ये नंबर टैक्सपेयर्स को मिलने वाले सभी डॉक्यूमेंट पर भी जरूरी हो गया है। Income Tax Notice

यह सिस्टम टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी। हालांकि इनकम टैक्स रिटर्न में कोई गलत जानकारी होती है तब विभाग द्वारा नोटिस भेजा जाता है। अगर आपके पास विभाग द्वारा कोई नोटिस आया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से उसका जवाब दे सकते हैं। आपको बता दें कि कई बार जालसाज भी धोखाधड़ी करने के लिए नकली इनकम टैक्स का नोटिस भेजते हैं। इसलिए हमें पहले इसकी जांच करनी चाहिए कि आईटी नोटिस असली है या फिर नकली।

इनकम टैक्स नोटिस मिलने पर जरूर करें वेरीफाई Income Tax Notice

आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि आप कैसे इनकम टैक्स नोटिस को वेरीफाई कर सकते हैं। सीबीडीटी के निर्देशों के मुताबिक विशेष परिस्थितियों को छोड़कर बिना DIN के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से जारी किए गए सभी कागजात और पत्राचार अवैध माने जाएंगे। DIN लगाने के लिए प्रधान आयकर आयुक्त या आयकर महानिदेशक से मंजूरी लेनी होगी। आइए जानते हैं विस्तार से-

Read More:- Income Tax Return: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किए ITR-1 और ITR-4 फॉर्म, यहां जानें फाइल करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्राॅसेस

E-Mail आईडी चेक करें Income Tax Notice

अगर आपको ऑनलाइन नोटिस मिला है तो किस ई-मेल आईडी के जरिये नोटिस मिला है उसे अवश्य जांचें। आपको बता दें कि आयकर विभाग अपने आधिकारिक आईडी से ही नोटिस भेजता है। विभाग के ऑफिशियल आई-डी के अंत में incometax.gov.in लिखा होता है।

IT विभाग की साइट से करें चेक Income Tax Notice

कई बार इनकम टैक्स नोटिस (Income tax Notice) की कम जानकारी के चलते फ्रॉड करने वाले लोग टैक्सपेयर्स (Taxpayers) का फायदा उठा लेते हैं। फ्रॉड करने वाले आम जनता को फोन और मेल करके ठगी करते हैं। लेकिन, अब आप इनकम टैक्स विभाग की ई-फाइलिंग (e-filing) वेबसाइट पर इस बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

इन स्टेप्स को करें फॉलो Income Tax Notice

  • इनकम टैक्स विभाग के पोर्टल www.incometaxindiaefiling.gov.in पर विजिट करें
  • अब ‘Quick Links’ पर जाएं
  • यहां ‘Authenticate’ के नीचे आप ‘Notice/Order Issued By ITD’ पर क्लिक करें
  • नोटिस में मिले डॉक्यूमेंट नंबर या PAN नंबर, एसेसेमेंट ईयर, महीना और नोटिस इश्यू होने का साल दर्ज करें
  • अब ‘Captcha Code’ दर्ज कर सबमिट करें
  • इतना करते ही आपके सामने ‘Yes, Notice is valid and issued by Income Tax Authority’ लिखा दिखेगा (अगर असली होगा तो)
  • अगर आपको ऐसा लिखा हुआ नहीं दिखाई देगा तो मतलब कि आपका नोटिस फेक है। मतलब कोई आपके साथ ठगी करने का प्लान बना रहा है। इसलिए नोटिस आने के बाद उसको इनकम टैक्स विभाग की साइट से जरूर चेक करें।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button