मनोरंजन

Amar Singh Chamkila: डायरेक्टर इम्तियाज अली से बेहद नाराज हैं चमकीला की बेटी अमनदीप, बोलीं- फिल्म में दिखाया गया अधूरा सच

Amar Singh Chamkila: एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए चमकीला और गुरमेल की बेटी अमनदीप ने नाराजगी जाहिर की है। अमर सिंह चमकीला की बड़ी बेटी, जो उन्हें पहली पत्नी से हुई थी, उस वक्त महज 5 साल की थी, जब सिंगर की हत्या कर दी गई थी। लेकिन मूवी में कहीं पर भी उनका जिक्र तक नहीं किया गया है।

Amar Singh Chamkila: पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की हत्या के बाद बेटी ने लड़ी लंबी लड़ाई, फिल्म में नहीं हुआ जिक्र

पंजाबी सिंगर Amar Singh Chamkila की जिंदगी पर आधारित फिल्म लोगों को खूब पसंद आई। अब इस फिल्म पर अमर सिंह चमकीला के परिवार का भी रिएक्शन सामने आया है। दरअसल एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए चमकीला और गुरमेल की बेटी अमनदीप ने नाराजगी जाहिर की है। अमर सिंह चमकीला की बड़ी बेटी, जो उन्हें पहली पत्नी से हुई थी, उस वक्त महज 5 साल की थी, जब सिंगर की हत्या कर दी गई थी। लेकिन मूवी में कहीं पर भी उनका जिक्र तक नहीं किया गया है।

इसी बात से नाराज होकर उन्होंने डायरेक्टर इम्तियाज अली की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इम्तियाज अली ने इस फिल्म के लिए उनसे बहुत सारी जानकारी हासिल की थी पर फिल्म में उन्हें ही नहीं दिखाया गया। एक इंटरव्यू के दौरान अमनदीप ने कहा कि उनकी मां गुरमेल कौर ने ही अमर सिंह चमकीला का अंतिम संस्कार किया था। लेकिन इम्तियाज ने फिल्म में इसे ठीक से नहीं दिखाया।

Read More:- Heeramandi True Story: हीरामंडी की वो तवायफ जो बन गई थी फिल्म स्टार, इस वजह से डायरेक्टर पति ने कर दी थी गोली मारकर हत्या

इम्तियाज अली पर लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि भले ही इम्तियाज ने अंतिम संस्कार की वास्तविक तस्वीर दिखाई, लेकिन उन्होंने ऐसा कोई दृश्य फिल्म में नहीं रखा जहां उनके किरदार को रोते हुए देखा जा सके। अमनदीप ने कहा कि उन्होंने अमरजोत के परिवार से सभी को दिखाया, लेकिन हमारे परिवार से किसी को नहीं। मेरी बुआ, चाचा, किसी को नहीं दिखाया गया। इसके अलावा अमनदीप ने कहा कि हम इम्तियाज अली से अपसेट हैं। वह ऐसा कैसे कर सकते हैं।

We’re now on WhatsApp. Click to join

हत्या के बाद लड़ी लंबी लड़ाई

फिल्म के लिए उनसे मिलने के बावजूद इम्तियाज ने क्लोजिंग क्रेडिट में चमकीला की बेटियों की तस्वीरें तक नहीं दिखाईं। आपको बता दें कि चमकीला के निधन के बाद उनकी बेटी ने सिंगर की संपत्ति के लिए अमरजोत के परिवार के खिलाफ कानूनी लड़ाई में कुछ साल बिताए। इतने सालों तक उनके घर में आय का कोई स्थिर स्रोत नहीं था। इससे उनका जीवन बहुत कठिन हो गया था। पूरा परिवार डायरेक्टर से नाराज है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button