नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जोसेफ का हुआ ट्रांसफर, दी थी केंद्र के फैसले को चुनौती
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसले को रद्द करने वाले नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केएम जोसेफ का ट्रांसफर कर दिया गया है। जी हां, यह वहीं न्यायाधीश हैं, जिन्होंने केंद्र के फैसले के खिलाफ हरीश रावत को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपना फैसला रखा था।
जस्टिस जोसेफ और जस्टिस वीके बिष्ट की पीठ ने अपने फैसले में कहा था, “केंद्र की ओर से राज्य में धारा 356 का इस्तेमाल सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्धारित नियम के खिलाफ है।”
पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस केएम जोसेफ, नैनीताल हाईकोर्ट
साथ ही जोसेफ ने केंद्र को फटकार लगाते हुए कहा था कि राष्ट्रपति कोई राजा नही है। राष्ट्रपति ही नही बल्कि जज भी गलती कर सकते हैं और इनके फैसलों को अदालत में चुनौती दी जा सकती है।
आपको बता दें, जस्टिस जोसेफ का ट्रांसफर कर उन्हें हैदराबाद हाईकोर्ट भेज दिया गया है।