भारत

Hindi News Today: देशभर में आज धूमधाम से मनाई जा रही ईद, राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी बधाई

देशभर में गुरुवार सुबह ईद उल फितर का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। ईद पर मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कर अमन की दुआ मांग रहे हैं और फिर एकदूसरे को गले लगाकर बधाई देते नजर आ रहे हैं।

Hindi News Today: मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स का संयुक्त अभियान, यूपी-बिहार में बदला मौसम


Hindi News Today: पीएम मोदी ने एक विदेशी मीडिया को दिए इंटरव्यू में आगामी लोकसभा चुनाव पाकिस्तान के साथ संबंध क्वाड राम मंदिर और लोकतंत्र समेत तमाम मुद्दों पर बातचीत की है। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत के लिए चीन के साथ संबंध महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा हमें अपनी सीमाओं पर लंबे समय से चली आ रही स्थिति का तत्काल समाधान निकालने की आवश्यकता है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ईद की दी बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सभी देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद-उल-फ़ित्र की मुबारकबाद देती हूँ। रमजान के पावन महीने के बाद मनाये जाने वाले इस पर्व से एकता, सद्भाव और भाईचारे की भावना का संचार होता है। खुशियां बांटने का यह त्योहार क्षमा और दान करने की प्रेरणा देता है। मैं इस पवित्र अवसर पर कामना करती हूँ कि हमारा देश निरंतर प्रगति के मार्ग पर बढ़े और सब देशवासी सदा अमन-चैन से रहें।”

यूपी-बिहार में बदला मौसम

यूपी और बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिली है। यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, बिहार के 7 जिलों में मौसम विभाग द्वारा बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के कुछ इलाकों में दो दिनों तक हल्की बारिश के आसार हैं। औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, बांका समेत कई इलाकों में गर्जन के साथ बारिश को अलर्ट जारी किया गया है।

ये राजनेता हैं कंपनी के बड़े शेयरधारक

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पीएमएलए कोर्ट ने मनी लांड्रिंग मामले में ईडी द्वारा कांग्रेस के संरक्षण वाले नेशनल हेराल्ड अखबार और उससे जुड़ी कंपनियों की लगभग 752 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने को सही माना है। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी इनमें से एक कंपनी के बड़े शेयरधारक हैं।

बड़ी मात्रा में हथियार के साथ लाखों रुपए किए बरामद

असम राइफल्स ने मणिपुर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में एक संदिग्ध को 13,11,130 रुपये नकद, एक कार्बाइन मशीन गन, एक पिस्तौल, एक ग्रेनेड, एक शॉटगन और गोला-बारूद के साथ पकड़ा। पकड़े गए व्यक्ति को बरामदगी के साथ आगे की जांच के लिए उखरूल पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है। असम राइफल्स की तरफ से इसकी जानकारी दी गई।

Read More: Hindi News Today: हवाई किराया 20-25 % के बीच बढ़ने की आशंका, कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

‘भारत की प्रगति को अब रोका नहीं जा सकता’

प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी अमेरिकी पत्रिका न्यूजवीक के साथ एक इंटरव्यू में की। यह हाल के दिनों में किसी अमेरिकी पत्रिका को दिया गया पीएम मोदी का पहला साक्षात्कार है। वहीं, न्यूजवीक ने कहा है कि भारत की प्रगति को अब रोका नहीं जा सकता है। तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और मजबूत होती राजनयिक, वैज्ञानिक तथा सैन्य ताकत इसे एक उभरती हुई महाशक्ति बनाती है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button