Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Indonesia : दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के नोट पर ‘गणेश जी’और गरुड़, जानिए कैसे है इनका दबदबा
विदेश

Indonesia : दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के नोट पर ‘गणेश जी’और गरुड़, जानिए कैसे है इनका दबदबा

भारत का पड़ोसी इंडोनेशिया दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है। इंडोनेशिया भले ही सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाला देश हो और इस्लाम को मानता हो, लेकिन लंबे वक्त तक हिंदुओं के आराध्य भगवान गणेश ने इस देश को सहारा दिया है और जो आज भी है।

Indonesia : भारत का वो मुस्लिम पड़ोसी, जहां आज भी आराध्य भगवान गणेश ने इस देश को दिया है ‘सहारा’

भारत का पड़ोसी इंडोनेशिया दुनिया का सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश है। इंडोनेशिया भले ही सर्वाधिक मुस्लिम आबादी वाला देश हो और इस्लाम को मानता  हो, लेकिन लंबे वक्त तक हिंदुओं के आराध्य भगवान गणेश ने इस देश को सहारा दिया है और जो आज भी है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

इंडोनेशिया की करेंसी पर गणेश जी की फोटो –

भारत का पड़ोसी इंडोनेशिया की कुल आबादी में करीब 87 फ़ीसदी मुसलमान हैं और इनकी संख्या करीब 23 करोड़ के आसपास है। इंडोनेशिया की करेंसी को ‘रुपया’ के नाम से जाना जाता है और 20 हजार की करेंसी पर भगवान गणेश की तस्वीर छपा जा चुका है और इस नोट को छापने की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। नोट पर एक तरफ भगवान गणेश तो दूसरी तरफ इंडोनेशिया के स्वतंत्रता सेनानी ‘हजार देवेंत्रा’ की तस्वीर छपी हुई है। इंडोनेशिया में भगवान गणेश को कला, विज्ञान और शिक्षा का प्रतीक माना गया है। वैसे भी जिस वक्त भगवान गणेश की तस्वीर करेंसी पर छापने का फैसला लिया गया था, उस वक्त इंडोनेशिया की अर्थव्यवस्था बहुत बुरे दौर से गुजर रही थी।

Read more:- अखरोट से लेकर ग्रीन टी तक, आपके दिल को स्वस्थ रखने के लिए सुपरफूड्स की एक सूची: Best food for heart health

 साल 2008 में आखिरी बार छपी थी –

हालांकि अब इंडोनेशिया में भगवान गणेश की तस्वीर वाली करेंसी छापना बंद कर चुका है। साल 2008 में आखिरी बार इस करेंसी की छपाई की गई थी,लेकिन ये नोट 2018 तक चलन में थे। इसके साथ ही एक और दिलचस्प बात यह है कि इंडोनेशिया की सरकारी विमान कंपनी का नाम ‘गरुण एयरलाइंस ही है। इंडोनेशिया की सरकारी विमानन कंपनी का नाम पवित्र गरुड़ पक्षी के नाम पर रखा गया है। हिंदू धर्म में भी गरुड़ देवता की पूजा की जाती है। इसके साथ ही इंडोनेशिया में करीब 1.69 फीसदी हिंदू आबादी भी रहती है, जिसमें से लगभग 90 फीसदी आबादी अकेले बाली में रहती है। साल 1998 में जारी किए गए इस करेंसी नोट का थीम शिक्षा थी. गणेश को इंडोनेशिया में कला, बुद्धि और शिक्षा का भगवान माना जाता है। यहां के कई शैक्षणिक संस्थानों में भी गणेश जी की तस्वीर का इस्तेमाल होता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button