स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, जानिए आपके राज्य में कब तक छुट्टियां : School Winter Vacation 2024
School Winter Vacation 2024 दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब राजस्थान हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में प्राइमरी नर्सरी से कक्षा 5 तथा अपर-प्राइमरी कक्षा 6 से 8 के साथ-साथ हायर क्लासेस कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूलों में तथा गाजियाबाद नोएडा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेगा।
दिल्ली में 6 जनवरी तक स्कूल बंद, UP, हरियाणा, राजस्थान और अन्य राज्यों में इन तारीखों पर रहेंगे स्कूल बंद : School Winter Vacation 2024
School Winter Vacation 2024 दिल्ली उत्तर प्रदेश हरियाणा पंजाब राजस्थान हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में प्राइमरी नर्सरी से कक्षा 5 तथा अपर-प्राइमरी कक्षा 6 से 8 के साथ-साथ हायर क्लासेस कक्षा 9 से 12 के लिए स्कूलों में तथा गाजियाबाद नोएडा ग्रेटर नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में स्कूल 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक बंद रहेगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा –
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश आदि समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके ठंढ पड़ रही है। ऐसे में इन सभी राज्यों में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश School Winter Vacation 2024 की घोषणा कर दी गई है। देशभर में बढ़ते कोहरे और शीत लहर को देखते हुए हरियाणा राज्य सरकार की ओर से विंटर वेकेशन का एलान कर दिया है। विंटर वेकेशन से संबंधित जानकारी हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से दी गयी है। हरियाणा राज्य के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में 1 जनवरी 2024 से विंटर वेकेशन शुरू हो जायेगा जो 15 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा। इस प्रकार से राज्य में कुल 15 दिनों के लिए सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है तो आइए जानते है बारी-बारी से विभिन्न राज्यों के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की तारीख क्या घोषित किया गया है –
Read more:- डंकी फिल्म का हुआ नया गाना ‘निकले थे कभी हम घर से’ रिलीज, लिरिक्स सुन फैंस हुए इमोशनल: Dunki New Song Out
दिल्ली में 6 जनवरी तक स्कूल बंद रहेगा –
दिल्ली सरकार ने राज्य के भी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां जनवरी 2024 के पहले सप्ताह के दौरान घोषित करने के निर्देश जारी कर दिए गये हैं। शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों में 1 जनवरी से 6 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश है इसके बाद 7 जनवरी को रविवार होने के कारण स्कूलों को अब 8 जनवरी 2024 से खोला जाएगा। वैसे तो दिल्ली के स्कूलों में 15 दिनों का अवकाश दिया जाता था। लेकिन नवंबर के माह के दौरान दिल्ली-एनसीआर में बढ़े प्रदूषण के चलते स्कूलों को 9 से 18 तारीख बंद रखने के निर्देश दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किया गया था, ऐसे में राज्य सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश Delhi Schools Winter Vacation 2024 को घटाने का फैसला किया है।
Delhi Government’s Directorate of Education issues circular for winter vacation in Delhi Govt Schools. The Winter Vacation for Academic Session 2023-2024 is scheduled to be observed from 1st January 2024 (Monday) to 6th January 2024 (Saturday) pic.twitter.com/P1GXIROySN
— ANI (@ANI) December 6, 2023
हरियाणा में 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे –
इस बार दिल्ली से सटे फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे हरियाणा राज्य में स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक राज्य के स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगे। इसके बाद 16 जनवरी से स्कूलों को खोला जाएगा। ऐसे में हरियाणा सरकार ने सर्दियों की छुट्टियों का एलान कर दिया है कि 1 से 15 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। देशभर में बढ़ती ठंड और कोहरे को देखते हुए हरियाणा राज्य सरकार की ओर से शीतकालीन छुट्टियों का एलान कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश के स्कूल रहेंगे बंद –
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का शेड्यूल जारी करने के बाद शिक्षा विभाग ने अब कॉलेजों के लिए भी छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। वैसे विभाग की ओर से इस बारे में लिखित निर्देश जारी किए गये हैं और इनमें कहा है कि हर एक प्रोफेसर विद्यार्थियों को इन छुट्टियों में दो से तीन असाइनमेंट देंगे ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा न हो। इसके साथ ही पाठ्यक्रम पूरा करवाने की भी जिम्मेदारी भी होगी। इस बार सिर्फ टीचिंग स्टाफ को ही इसमें छुट्टियां होंगी, जबकि नान टीचिंग स्टाफ को नियमित कार्यालय में आना होगा तथा इस दौरान आनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।
राजस्थान में 5 जनवरी तक स्कूल बंद –
इस बार तो राजस्थान में स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की तारीखों का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। आधिकारिक अपडेट के मुताबिक राजस्थान के स्कूलों में 24 दिसंबर से ही सर्दी की छुट्टियां चल रही हैं और ये 5 जनवरी तक जारी रहेंगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com