ऑटो वर्ल्ड

Mercedes: इस साल भारत में बेची इतनी कारें, आप भी हो जाएंगे हैरान

मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने 2023 के पहले 9 महीनों यानी जनवरी से सितंबर तक के अपने बिक्री प्रदर्शन की लिस्ट जारी की है। जनवरी और सितंबर के बीच इस जर्मन लक्जरी कार निर्माता ने 12,768 नई कारें बेची हैं।

Mercedes ने किया कमाल, पिछले साल से 2023 में 11% ज्यादा कारें बेची


 मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) ने 2023 के पहले 9 महीनों यानी जनवरी से सितंबर तक के अपने बिक्री प्रदर्शन की लिस्ट जारी की है। जनवरी और सितंबर के बीच इस जर्मन लक्जरी कार निर्माता ने 12,768 नई कारें बेची हैं। 

 जिसके परिणामस्वरूप पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 11% की सालाना वृद्धि हुई है। तीसरे महीने में आपूर्ति चुनौतियों का सामना करने के बावजूद कंपनी ने वृद्धि की है। एक प्रेसकॉन्फ्रेंस में मर्सिडीज ने कहा कि इसी अवधि में एस-क्लास, मर्सिडीज-मेबैक, एएमजी और ईक्यूएस के साथ और खास मॉडलों की मांग 22% तक बढ़ी है। 

Read More: Mahindra 5-Door Thar: 3 डोर थार के बाद महिंद्रा लेकर आया 5 डोर थार, जानिए इसके फीचर्स

कंपनी के बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन [BVM]  पोर्टफोलियो में EQB, EQE 500 SUV और अपडेटेड EQS 580 लक्ज़री सेडान शामिल है। LWB ई-क्लास मर्सिडीज-बेंज इंडिया में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा है। हालांकि, कंपनी ने आपूर्ति-श्रृंखला की बाधा को स्वीकार किया, जिसके कारण इस अवधि के दौरान जीएलए, जीएलसी और जीएलएस जैसी प्रमुख एसयूवी की उपलब्धता बाधित हुई। 

मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बुधवार को कहा कि त्योहारी सीजन इसकी मांग को पूरा करने में कंपनी को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन वह ग्राहकों को अधिक से अधिक कारों की आपूर्ति करने की कोशिश कर रही है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी [CEO] संतोष अय्यर ने कहा, “हमने सोचा कि सबसे खराब स्थिति को हम छोड़ आए हैं लेकिन अभी भी आपूर्ति श्रृंखला की चुनौतियां जारी हैं। अब भी कुछ कलपुर्जों का संकट बना हुआ है।’’

उन्होंने कहा कि इन जोखिमों से कंपनी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड में जीएलए, जीएलसी और जीएलएस ज्यादा प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने कहा, “कलपुर्जों और उपकरणों की आपूर्ति के मामले में अब भी चुनौतियां आ रही हैं। इस कारण मांग को पूरा करना मुश्किल हो रहा है।”

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button