बिज़नस
पनामा के दस्तावेज हुए लीक, सामने आएं कई बड़ी हस्तियों के नाम
टैक्स हैवन कहे जाने वाले पनामा की एक कंपनी मोसेक फोंसेका के कुछ खुफिया दस्तावेज लीक हो गए हैं। इन दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ है कि ब्लादिमीर पुतिन और नवाज शरीफ के अलावा दुनिया के उन लोगों का नाम है जिन्होंने अपनी काफी दौलत छुपान के लिए टैक्स हैवन में जमा करा रखी है।
लीक दस्तावेजों को इंटरनेशनल कॉन्सोरटियम ऑफ इवेंस्टिगेटिव जर्नलिस्ट ने पनामा पेपर्स के नाम जारी किए हैं।
करीब 500 भारतीय के नाम लीक हुए हैं, जिनमें महायनायक अमिताभ बच्चन और एर्श्वाया राय बच्चने का नाम भी शामिल है।
जानें, क्या है मोसका फोंसेक
मोसका फोंसेक एक लॉ फर्म है। इसका हेडक्वॉर्टर पनामा में है। यह विश्वभर के लोगों व कंपनियों से मोटी फीस लेकर वित्त मामलों पर सुझाव देती है, और इससे जुड़े कानूनी मसले भी देखती है।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in