Sharmila Tagore: शर्मीला टैगोर ने बताया अपनी सास से पहली मुलाकात का किस्सा
एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने हाल में अपनी सास और भोपाल की बेगम साजिदा सुल्ताना से हुई पहली मुलाकात से जुड़ा किस्सा शेयर किया। शर्मिला ने ट्विंकल खन्ना के चैट शो ट्वीक इंडिया में बताया कि जब उनकी होने वाली सास उनसे पहली बार मिलने आ रही थीं, तब मुंबई में हर तरफ उनके कंट्रोवर्शियल बिकिनी पोस्टर लगे हुए थे। ऐसे में सास के डर से शर्मिला ने अपने ड्राइवर से कहकर सारे पोस्टर रातों रात हटवाए थे।
Sharmila Tagore: सास के डर से शर्मिला ने हटवाए थे पुरे शहर में लगे बिकिनी पोस्टर, हर जगह लगे थे बोल्ड होर्डिंग्स
एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने हाल में अपनी सास और भोपाल की बेगम साजिदा सुल्ताना से हुई पहली मुलाकात से जुड़ा किस्सा शेयर किया। शर्मिला ने ट्विंकल खन्ना के चैट शो ट्वीक इंडिया में बताया कि जब उनकी होने वाली सास उनसे पहली बार मिलने आ रही थीं, तब मुंबई में हर तरफ उनके कंट्रोवर्शियल बिकिनी पोस्टर लगे हुए थे। ऐसे में सास के डर से शर्मिला ने अपने ड्राइवर से कहकर सारे पोस्टर रातों रात हटवाए थे।
शर्मीला के होने वाले पति ने दी थी चेतावनी
फिल्म ‘एन ईवनिंग इन पेरिस’ से पहले शर्मिला टैगोर ने 1966 में फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज के लिए बिकिनी फोटोशूट करवाया था। कुछ समय पहले फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में शर्मिला ने बताया था कि उस बिकिनी फोटोशूट के समय उनसे ज्यादा नवाब मंसूर अली खान परेशान थे। शर्मिला ने कहा ‘ये मेरी शादी के ठीक पहले की बात है। मुझे याद है जब मैंने अपनी टू-पीस बिकिनी की तस्वीर नवाब साहब को दिखाई तो उन्होंने मुझसे कहा कि क्या मैं इसे लेकर ठीक हूं। उन्होंने मुझे कुछ शॉट में खुद को ढंककर रखने की सलाह दी थी। शर्मिला ने कहा था कि वो मुझसे ज्यादा परेशान थे, लेकिन मुझे तो उस शूट में कोई झिझक महसूस नहीं हुई थी।’
आगे उन्होंने कहा था, ‘जब लोगों ने इस पर बुरी तरह रिएक्ट करना शुरू किया तो मैं शॉक थी। मैं समझ नहीं पाई कि लोगों को वो तस्वीरें क्यों पसंद नहीं आईं, क्योंकि मुझे तो वो तस्वीरें बहुत पसंद आई थीं। मैं यंग थी और मुझे नई चीजें करने में बहुत रुचि थी। मैंने खुद ही उस फोटोशूट का सुझाव दिया था।’
शर्मीला बिकिनी शूट कराने वाली पहली एक्ट्रेस थी
1966 में फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज के लिए करवाए गए फोटोशूट में शर्मिला टैगोर ने ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी पहनकर पोज किया। ये बिकिनी में पोज करने वाली भारत की पहली एक्ट्रेस बनीं।
इसके ठीक बाद 1967 में रिलीज हुई फिल्म ‘एन ईवनिंग इन पेरिस’ में शर्मिला ने एक गाने में बिकिनी पहनी थी। स्क्रीन पर बिकिनी में नजर आने वाली भी ये पहली एक्ट्रेस रहीं। इसके बाद से ही इन्हें सेक्स सिंबल कहा जाने लगा था।
शर्मिला की बिकिनी फोटोज देखने के बाद लोगों ने उनपर अश्लीलता फैलाने और भारतीय सभ्यता खराब करने के आरोप लगाए थे। वहीं संसद में कई सालों तक शर्मिला के बिकिनी लुक की आलोचना की गई थी, लेकिन उन्हें बिकिनी पहनने का कभी कोई मलाल नहीं रहा।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com