भारत

Prayagraj News : सड़क हादसे का शिकार हुई केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति की कार, ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल एक सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। मिर्जापुर के पास काफिले के वाहनों के आपस में टकराने से उनके पैर, हाथ और सीने में चोट आई है। ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है।

Prayagraj News : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की गाड़ी प्रयागराज के मीरजापुर मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त


कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल हुए एक सड़क हादसे का शिकार। मिर्जापुर के पास काफिले के वाहनों के आपस में टकराने से उनके पैर, हाथ और सीने में चोट आई है अभी उनका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

प्रयागराज के मिर्जापुर मार्ग पर घटना –

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आशीष पटेल घायल अवस्था में दिख रहे हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है। उनके आसपास काफी भीड़ भी दिख रही है। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। मेजारोड के पास काफिले के वाहनों के आपस में टकराने से उनके पैर, हाथ और सीने में चोट आई है।

Read more: Prayagraj News: प्रयागराज में डॉक्टरों ने आठ महीने के बच्चे से निकाला आठ माह का भ्रूण

आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल –

आज आशीष पटेल की शादी की सालगिरह भी है। उनकी पत्नी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार की सुबह दो ट्वीट किए थे। जिसमें उन्होंने आशीष पटेल के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था- “ज़िंदगी में रंग कई, वक़्त ने भर डाले साथ-साथ हमने क्या ख़ूब शौक़ पाले किसी एक के बस की बात न थी, सो मिलकर हमने ये मसले सम्भालें।”

वहीं, दूसरे ट्वीट में लिखा- वक़्त गुज़रते,वक़्त नहीं लगता! चुटकी बजाते 14 साल गुज़र गए। एक-दूसरे का हाथ थामते वक़्त जीवन की अलग कल्पना मन में थी। क्या पता था ज़िंदगी हमारे सपनों में कुछ अलग रंग भर देगी। जीवन के टेढ़े-मेढ़े रास्तों पर चलते हुए हम दोनों ने कुछ खोया, कुछ पाया।

अनुप्रिया पटेल केंद्रीय मंत्री –

अनुप्रिया पटेल अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की बेटी हैं और अभी वर्तमान में केंद्रीय मंत्री भी हैं। वही आशीष पटेल एमएलसी हैं और योगी सरकार में मंत्री हैं। आशीष पटेल योगी सरकार 2.0 में तकनीकी शिक्षा मंत्री इस समय हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com   

Back to top button