भारत

Nuh Violence: हरियाणा के गृहमंत्री ने कांग्रेस पर लगाए बड़े आरोप, इतना कुछ बोल डाला

नूंह में ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में नूंह पुलिस ने कार्रवाई और तेज कर दी है।

Nuh Violence: क्या हुआ था नूंह हिसा में? भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की जांच की मांग


बीते कुछ दिनों पहले हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी। हालांकि अब मौके पर जनजीवन सामान्य हो गया है, लेकिन हिंसा से जुड़ी हर रोज कोई न कोई खबर सुनने को मिलती रही। नूंह हिंसा पर जांच को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि, ‘इस मामले में शुरुआती जांच में लगभग 510 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 130 से 140 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई हैं।
Nuh Violence: अनिल विज ने इस हिंसा को लेकर कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘पूछताछ के बाद जो निष्कर्ष निकल रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि ये सब कांग्रेस ने किया है।’ फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मम्मन खान की संलिप्तता को लेकर उन्होंने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि, ‘कांग्रेस के विधायक मम्मन खान को भी पुलिस ने 30 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है।’ उन्होंने कहा कि, ‘मम्मन खान उन इलाकों का दौरा कर चुके हैं जहां-जहां हिंसा हुई थी। कई एंगल सामने आ रहे हैं। हम निष्पक्ष जांच कर रहे हैं।’

क्या हुआ था नूंह हिसा में?

बीते 31 जुलाई को नूंह में बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था। ये धार्मिक यात्रा देखते ही देखते सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गई। उपद्रवियों ने इस दौरान सैकड़ों कारों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई थी। इस सांप्रदायिक हिंसा में दो पुलिस के जवानों समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने हालात को काबू में करने में के लिए प्रदेश में कई जगहों पर इंटरनेट पर बैन लगा दिया।

पुलिस ने मम्मन खान को भेजा है नोटिस

नूंह में ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में नूंह पुलिस ने कार्रवाई और तेज कर दी है। पुलिस ने अब इस मामले में विधायक मम्मन खान को 160 सीआरपीसी नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया है, जबकि विधायक मम्मन खान ने नोटिस की जानकारी होने से इनकार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गत 31 जुलाई को हुई हिंसा मामले में नगीना थाना पुलिस की ओर से फिरोजपुर झिरका विधायक को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया गया है। आगामी 30 अगस्त को विधायक मम्मन खान को नगीना थाना में पुलिस के समक्ष पेश होना है। नूह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने इसकी पुष्टि की है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की जांच की मांग

कांग्रेस विधायक मम्मन खान को हरियाणा पुलिस के द्वारा जांच का नोटिस दिए जाने के मुद्दे पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हर उस व्यक्ति से जांच होनी चाहिए, जिसके ऊपर हिंसा में शामिल होने का शक हो। इसके साथ ही कहा कि CM सदन में कह रहे हैं कि सोची समझी प्लानिंग के तहत ये सब कुछ हुआ तो हम ये जरूर जानना चाहेंगे कि ये प्लानिंग किसकी थी? कौन लोग शामिल थे? उनके नाम सामने आने चाहिए और हम हाई कोर्ट के सिटिंग जज से इसकी जांच की मांग कर रहे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button