Road Accident In Gujarat: गुजरात के बावला-बागोदरा हाईवे पर भीषण हादसा, 10 लोगों की गई जान
गुजरात में अहमदाबाद के नजदीक बावला बगोदरा हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस घटना में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
Road Accident In Gujarat:पीएम समेत इन नेताओं जताया शोक, दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा
गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां बावला-बागोदरा हाईवे पर एक मिनी ट्रक की ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 लोगों की जान जाने की खबर है। पुलिस ने बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। अहमदाबाद ग्रामीण के एसपी ने इस दुर्घटना में मौतों की पुष्टि की है।
Road Accident In Gujarat: गुजरात में अहमदाबाद के नजदीक बावला बगोदरा हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस घटना में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मिनी ट्रक ने एक दूसरे ट्रक से टकरा गई। इस घटना में चार लोग घायल भी हुए हैं। यह घटना राजकोट-अहमदाबाद राजमार्ग पर बगोदरा गांव के पास हुई जब लोगों का एक समूह पड़ोसी सुरेंद्रनगर जिले के चोटिला से अहमदाबाद लौट रहा था। अहमदाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक अमित वसावा ने कहा कहा कि सुबह हुई दुर्घटना में पांच महिलाओं, तीन बच्चों और दो पुरुषों की मौत हो गई।
सीएम ने जताया शोक
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने सड़क हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “अहमदाबाद जिले के बावला-बागोदरा हाईवे पर दुर्घटना की घटना हृदय विदारक है। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति दे और घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
અમદાવાદ જિલ્લામાં બાવળા-બગોદરા હાઈવે પર થયેલ અકસ્માતની ઘટના હૃદયવિદારક છે. ઈશ્વર આ દુર્ઘટનામાં જીવ ગુમાવનાર મૃતકોના આત્માને શાંતિ આપે અને ઈજાગ્રસ્તો ઝડપથી સાજા થાય તેવી પ્રાર્થના કરું છું. મારી સંવેદના મૃતકોના પરિવારજનોની સાથે છે.
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) August 11, 2023
मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अहमदाबाद जिले में बावला-बगोदरा हाईवे पर हुई दुर्घटना से दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
Read More: Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में दर्दनाक हादसा, दो बसों की आपस में हुई टक्कर
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com