Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the hustle domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/admin/domains/hindi.oneworldnews.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
Hyundai Exter: भारत में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर एसयूवी, जानें क्या है इसकी कीमत और फीचर्स
ऑटो वर्ल्ड

Hyundai Exter: भारत में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर एसयूवी, जानें क्या है इसकी कीमत और फीचर्स

टाटा पंच को टक्कर देने के लिए 5 वेरिएंट में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर एसयूवी,6 एयरबैग्स और एडवांस फीचर्स के साथ और भी है बहुत कुछ खास

Hyundai Exter: टाटा पंच को टक्कर देने के लिए 5 वेरिएंट में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर एसयूवी,6 एयरबैग्स और एडवांस फीचर्स के साथ बहुत कुछ खास

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अपनी 8वीं एसयूवी एक्सटर लॉन्च कर दी है, जो कि एंट्री लेवल एसयूवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के साथ ही निसान मैग्नेट और रेनॉ राइगर जैसी गाड़ियों से होगा। कंफर्ट, स्टाइल, स्पोर्टीनेस, जबरदस्त माइलेज, सेगमेंट फर्स्ट वॉयस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ और डुअल डैशकैम से लैसहै। हुंडई एक्सटर की एक्स शोरूम प्राइस 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। एक्सटर एसयूवी को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 9.31 लाख एक्स-शोरूम तक जाती है। Hyundai Exter SUV भारतीय बाजार में मौजूद सभी Hyundai SUV में सबसे छोटी है और इस बॉडी टाइप में ब्रांड की सबसे सस्ती कार बन गई है।

हुंडई एक्सटर का इंटीरियर और फीचर्स –

हुंडई एक्सटर को 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस एंट्री लेवल एसयूवी में स्पेसियस इंटीरियर, अडवांस टेक्नॉलजी के साथ ही सेगमेंट फर्स्ट 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंबिएंट साउंड ऑफ नेचर, 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, वॉयस कमांड वाले इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ ही डुअल कैमरा के लैस डैशकैम समेत कई खास खूबियां हैं। एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग, फैक्ट्री-फिटेड डैशकैम और बिना चाबी वाली एंट्री भी मिलती है।मनुअल और स्मार्ट ऑटो ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आई हुंडई एक्सटर का 1.2 लीटर 4 सिलिंडर कापा पेट्रोल इंजन 19.4 kmpl तक की माइलेज देने में सक्षम है। वहीं, 1.2 लीटर 4 सिलिंडर बाइ-फ्यूल कापा पेट्रोल सीएनजी वेरिएंट की माइलेज 27.1 km/kg तक की है। एक्सटर का ग्राउंड क्लियरेंस 180 एमएम और बूट स्पेस 319 लीटर है।

Read more: Maruti expensive car: मारुति अब लग्जरी सेगमेंट पर करेगी फोकस, जाने इसकी कीमत और लॉन्चिंग डेट

हुंडई एक्सटर का लुक और डिजाइन –

हुंडई एक्सटर का डीआरएल और टेल लैंप के लिए एच-शेप के एलईडी ट्रीटमेंट के साथ आती है। कार में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट, रूफ रेल्स और चारों ओर मोटी बॉडी क्लैडिंग भी है।हुंडई की  मिनी एसयूवी में ‘एक्सटर’ ब्रांडिंग के साथ स्पोर्टी सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री दिया गया है। सीट्स की क्वालिटी भी अच्छी है। एक्सटर में ग्राहकों को सेगमेंट में सबसे बड़ा 2450 एमएम का व्हीलबेस के साथ ही बेहतर केबिन स्पेस, हेडरूम, लेगरूम और नीरूम के लिए 1,631 एमएम की हाइट दी गई है।

Read more: TVS Raider Special Edition: TVS ने अपनी पॉपुलर बाइक राइडर 125cc का स्पेशल एडिशन किया लॉन्च, जानिए क्या है नए फीचर्स

हुंडई एक्सटर की कीमत –

हुंडई एक्सटर ने 5.99 लाख रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस के साथ एक्सटर एसयूवी को लॉन्च किया है। 1.2 लीटर कापा पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में एक्सटर ईएक्स वेरिएंट की कीमत 5,99,900 रुपये, एक्सटर एस वेरिएंट की कीमत 7,26,990, एक्सटर एसएक्स वेरिएंट्स की कीमत 7,99,990 रुपये, एक्सटर एक्सएस ऑप्शनल वेरिएंट की कीमत 8,63,990 और एक्सटर एसएक्स ऑप्शनल कनेक्ट वेरिएंट की कीमत 9,31,990 रुपये है। एक्सटर के स्मार्ट ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 7,96,980 रुपये से शुरू होती है और एक्सटर सीएनजी की शुरुआती कीमत 8,23,990 रुपये है। ये सभी एक्स शोरूम इसकी कीमत है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button