MP Engineer: 30000 की सैलरी से सात करोड़ की संपत्ति कैसे
हेमा मीणा की जितनी संपत्ति हाथ लगा है उसकी जांच हो रही है। बाकी लोकायुक्त मीणा की और संपत्तियों की छानबीन में जुटी है।
MP Engineer: हेमा मीणा ने बताया ‘राज‘, विभाग ने नौकरी से निकाला
MP Engineer: आय से अधिक संपत्ति के कारण मध्य प्रदेश पुलिस आवास निगम द्वारा नियोजित एक सब इंजीनियर हेमा मीणा को भोपाल लोकायुक्त के समक्ष लाया गया, और विदिशा और रायसेन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई। प्रारंभिक जांच में इंजीनियर हेमा मीणा के पास करीब 7 करोड़ की प्रापर्टी का खुलासा हुआ है।
बता दें कि हेमा मीणा की मासिक आय 30,000 है। यह खुलासा किया गया है कि उसकी संपत्ति उसकी आय से 232 गुना है।
मीणा को पद से किया बर्खास्त
पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन ने संविदा प्रभारी सहायक इंजीनियर हेमा मीणा को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गाई है। उसको अब विभाग की ओर से मिलने वाली किसी प्रकार की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही लोकायुक्त ने पांच अलग-अलग बैंकों को पत्र लिखकर उनके खातों को सीज कर उसकी जानकारी मांगी है।
कमाई का फॉर्म्युला बताया?
हेमा मीणा 30,000 की नौकरी करती थी, तो उन्होंने करोड़ों की संपत्ति कैसे बना ली है सभी के मन में ये सवाल उठता है इतना पैसा आया कहां से, अगर महीने के 30,000 सैलरी है तो साल के 3,60,000 हजार रुपए हुए। पूरे करियर में 40 से 42 लाख रुपए उसकी सैलरी रही होगी। खर्च काटकर वह कहीं निवेश भी करेगी तो इतनी कमाई नहीं होगी। उसने एजेंसियों को पूछताछ में बताया है कि यह संपत्ति उसके पिता और भाई ने दान में दी है। हालांकि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि मीणा ने अपने पिता के नाम पर उसने कुछ संपत्तियां खरीदी हैं।
Read more: Operation sheesh mahal: जो अपने लिए करोड़ों का महल बनाए वो कैसा आम आदमी, भ्रष्ट है केजरीवाल सरकार
आय से 232 गुना संपत्ति
लोकायुक्त के मुताबिक हेमा मीणा ने पिछले कुछ समय में ही हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, धान बुवाई और अन्य कृषि उपकरण भी खरीदे हैं। हेमा का मासिक वेतन 30 हजार रुपए है। हेमा ने जो प्रॉपर्टी खरीदी है, वह वैध आय से 232 गुना अधिक पाई गई है। इसे लेकर हेमा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाले हेमा 2016 से पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में नौकरी कर रही है। इससे पहले वो कोच्चि में पदस्थ थी। एक अनुमान के मुताबिक 13 साल की नौकरी में हेमा के पास 15 से 20 लाख की संपत्ति होना चाहिए थी, लेकिन 7 करोड़ की संपत्ति मिलने से सभी हैरान हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com