Rajasthan Assembly Session: धारीवाल ने बीजेपी सांसद मीणा के कृत्य आतंकी जैसा बताया
Rajasthan Assembly Session: कांग्रेसी विधायक दिव्या ने धारीवाल के कमेंट की निंदा की
Highlights:
- बीजेपी नेता डॉ मीणा के कृत्य को आतंकी से तुलना करने पर बीजेपी विधायक आग-बबूला हो गए
- उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने धारीवाल के बयान और पुलवामा शहीदों की विधवाओं के मुद्दे पर आपत्ति जताई
- कांग्रेस की विधायक दिव्या मदरेणा ने भी धारीवाल के बयान की निंदा की
पुलवामा हमले में शहीदों की विधवाओं के साथ हुए घटना को लेकर राजस्थान विधानसभा में बीते सोमवार को भारी हंगामा देखने को मिला। विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने सरकार को जमकर घेरा। इन आरोपों के जवाब में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा की तुलना आतंकी से किया। धारीवाल ने सीधे तौर पर कहा कि जो भी राजनीति में रूचि रखता है, उसे पता है कि डॉ मीणा जिस प्रकार का कृत्य करते हैं, वो किसी आतंकी से कम नहीं होता। इस पर विपक्ष के सदस्य सदन में आग-बबूला हो गए। इस बीच स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने विपक्ष के सदस्यों को टोकते हुए कहा कि आप लोग जिसे चाहते हैं उसे देशद्रोही कह देते हैं, वह तो रिकॉर्ड होता है। फिर इनकी बात को कैसे रोक सकते हैं। धारीवाल ने देवर को नौकरी देने के मुद्दे पर कहा, ” कहीं ऐसा हुआ है नियमों के खिलाफ किसी को नौकरी मिल गई हो? ”
बीजेपी विधायकों ने दिखाए कड़े तेवर
धारीवाल के इस टिप्पणी पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कड़ी आपत्ति जताई। राठौड़ ने कहा एक वीरांगना के बारे में हम इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर सकते। आप मेरा इस्तीफा रख लीजिए। बीजेपी विधायक ने डॉ किरोड़ीलाल मीणा के बारे में धारीवाल की टिप्पणी पर भी खेद जताया। बीजेपी विधायक मदन दिलावर सीएम अशोक गहलोत के ऊपर देश और प्रदेश को भ्रमित करने का आरोप लगाया। दिलावर ने कहा कि शहीदों की वीरांगनाएं वही मांग कर रही हैं जो मंत्रियों ने घोषणा की थी। वीरांगनाओं ने जब अपने देवर के लिए नौकरी की मांग की थी तब मंत्रियों ने उनके इस मांग पर सहमति दी थी, तो अब ये मुकर क्यों रहे हैं। बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कहा कि मंत्री सरकार के प्रतिनिधि होते हैं, यदि मंत्रियों ने देवर के नौकरी की बात कही है तो, ” क्या यह सरकार की जिम्मेदारी नहीं है कि मंत्रियों द्वारा किए गए वादे को पूरा करें।” पुलिस प्रशासन ने शहीदों की वीरांगनाओं के स्वास्थ्य खराब होने की बात कहकर धरने से हटाया था। वास्तव में यदि उनकी तबीयत खराब थी तो उन्हें एसएमएस हास्पिटल में भर्ती करना चाहिए था। वे तो जयपुर शहर में ही धरने पर बैठी थीं। वहीं, बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने भी पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं को लेकर अपनी बात कही।
मैं शांति धारीवाल जी के वक्तव्य की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।सार्वजनिक जीवन में हमारे दल,राजनीतिक विचारधारा अलग है,मनभेद व मतभेद दोनों हो सकते है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को एसे आतंकी के समान उपाधि देना लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के लिए निहायत ही तुच्छ उदाहरण पेश किया है। https://t.co/2gWy2qFVvh
— Divya Mahipal Maderna (@DivyaMaderna) March 13, 2023
कांग्रेस विधायक दिव्या ने भी धारीवाल के कमेंट की निंदा की
डॉ किरोड़ीलाल मीणा के समर्थन में कांग्रेस विधायक दिव्या मदरेणा आती दिखीं। ओसियां से कांग्रेस की विधायक ने शांति धारीवाल के वक्तव्य पर खेद जताया। इस संदर्भ में उनका यह ट्वीट भी आया। इस ट्वीट में दिव्या ने लिखा, ” मैं शांति धारीवाल जी के वक्तव्य की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।सार्वजनिक जीवन में हमारे दल,राजनीतिक विचारधारा अलग है,मनभेद व मतभेद दोनों हो सकते है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि को एसे आतंकी के समान उपाधि देना लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों के लिए निहायत ही तुच्छ उदाहरण पेश किया है।”