Satish Kaushik Demise: अभिनेता सतीश कौशिक का हुआ निधन, जाने ये राज जो बना चर्चा का विषय
Satish Kaushik Demise: जाने सतीश कौशिक के अंजाने बॉलीवुड किससे
Highlights:
- अभिनेता सतीश कौशिक ने बॉलीवुड को अपनी प्रतिभा से कराया परिचय
- नेशनल अवार्ड विनर नसीरुद्दीन शाह के सपोर्ट ने सतीश कौशिक को दिलाया ‘मासूम’
- सबको हंसाने वाला आज रुलाकर चला गया
Satish Kaushik Demise :मिस्टर इंडिया का ‘कलेंडर’ दो दिनों पहले जिस अनुपम खेर को ट्वीट कर उनके जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ देता है और अनुपम खेर भी उस बधाई के बदले धन्यवाद देते हैं।
Thank you my dearest @satishkaushik2 for your warm and loving wishes on my birthday! You are really very generous with your praise as a true friend should be. But you also keep me grounded. Love. 😍🙏 https://t.co/W0MOdN5gQQ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
पर, उसी अनुपम खेर को क्या पता था कि उन्हें दो दिनों के बाद ही अपने उसी खास दोस्त सतीश कौशिक के मृत्यु के बारे में ट्वीट करना पड़ेगा।
जानता हूँ “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूँगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था।45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति! 💔💔💔 pic.twitter.com/WC5Yutwvqc
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 8, 2023
सूत्रों के अनुसार, अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक को कार में हार्ट अटैक आया जब वो अपने दिल्ली दौरे पर आये थे। सतीश के पार्थिव शरीर को दिल्ली में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।
बॉलीवुड के जानेमाने कॉमेडियन, अभिनेता, फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक सतीश कौशिक का इस दुनिया को छोड़ कर हमेशा के लिए चले जाना न सिर्फ उनके परिवार के लिए दुखद समाचार है, बल्कि बॉलीवुड सहित उनके करोड़ो फैंस को भी रुला गया । सतीश कौशिक की गिनती बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में होती थी। बताया जाता है कि कुछ सालों से इस दिग्गज अभिनेता का वजन बढ़ गया था। इनके वजन को लेकर भी लोगों में चर्चा हो रही है।
पंजाब से निकलकर बॉलीवुड के ‘कलेंडर’ तक का सफर
बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को पंजाब के महेंद्रगढ़ में हुआ था। सतीश कौशिक ने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रैजुएट होने के बाद, दिल्ली के ही नामी थिएटर संस्थान ‘नेशनल स्कूल आफ ड्रामा से डिप्लोमा करने के बाद पुणे के मशहूर ‘भारतीय फिल्म और टेलिविजन संस्थान’ से भी फिल्म विधा में ज्ञान प्राप्त किया था।
सतीश कौशिक ने एक नेशनल न्यूज चैनल शो पर दिए अपने इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि मुम्बई आने के बाद पहली बार मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के कारण उन्हें बतौर सहायक निर्देशक फिल्म ‘मासूम’ में मौका मिला था। उसके बाद सतीश कौशिक ने मुड़कर पीछे नहीं देखा।
सतीश कौशिक के कुछ चुनिंदा फिल्मों के लिए मासूम, जाने भी दो यारों, मंडी, मि इंडिया, राम-लखन, रूप की रानी चोरों का राजा, हम आपके दिल में रहते हैं, दीवाना-मस्ताना, हमारा दिल आपके पास है, तेरे नाम, साजन चले ससुराल, आंटी नम्बर वन व परदेशी बाबू जाने जाते हैं।
मिस्टर इंडिया के ‘कैलेंडर’ की कामयाबी ने बॉलीवुड को दिया नया तोहफा
यों तो बॉलीवुड में महमूद, केस्टो मुखर्जी, असरानी, धर्मेंद्र जैसे धुरंधर अपनी अदाकारी से फिल्मी दुनिया में कॉमेडी का तड़का लगा रहे थे। पर, इन सबके बीच सतीश कौशिक ने अनुपम खेर, गोविंदा और जॉनी लीवर के दौर में अपना अलग पहचान बनाया। उन्होंने गोविंदा, अनुपम खेर और अनिल कपूर के साथ ढ़ेरों फिल्मों में काम किया।
अनिल कपूर और श्रीदेवी अभिनीत ‘मिस्टर इंडिया’ में अपने ‘कैलेंडर’ के कैरेक्टर से इस रोल को यादगार बना दिया था। इसके बाद उन्होंने ‘राम लखन’ में एक बार फिर अनिल कपूर के साथ काम किया। अनिल कपूर और अनुपम खेर के साथ ढ़ेरों फिल्मों को करने के अलावा सतीश कौशिक ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा के साथ भी एक से बढ़कर एक फिल्मों में कॉमेडियन का किरदार निभाया। गोविंदा की सुपरहिट फिल्म साजन चले ससुराल में सतीश कौशिक द्वारा निभाया गया साउथ इंडियन कैरेक्टर ‘मुत्तु’ आज भी दर्शकों के जेहन में जिंदा है। इसके अलावा भी सतीश कौशिक ने गोविंदा के साथ दीवाना मस्ताना, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता, बड़े मियां छोटे मियां, परदेशी बाबू और आंटी नम्बर वन सहित कई यादगार फिल्मों में काम किया।
वहीं अनिल कपूर के साथ भी सतीश कौशिक ने रुप की रानी चोरों का राजा, मिस्टर इंडिया, राम लखन, दीवाना मस्ताना, हम आपके दिल में रहते हैं, हमारा दिल आपके पास है और बधाई हो बधाई जैसे बेहतरीन फिल्मों में काम किया।
Read more: Prashant Kishor-Jan Suraj Padyatra: बिहार की राजनीति को लेकर प्रशांत किशोर ने कह दी ये बात
‘तेरे नाम’ जैसी यादगार फिल्म बनाकर सलमान खान के कैरियर को दिया नया मुकाम
बात सुपरस्टार सलमान खान की हो और उनकी बेहद ही चर्चित व म्यूजिकल हिट फिल्म ‘तेरे नाम’ का जिक्र न हो, ये कैसे हो सकता है? बहुत कम लोगों को पता है कि जिस लाजवाब संगीत से सजी और सलमान खान के उम्दा किरदार ‘राधे’ के साथ न्यू कमर करने वाली भूमिका चावला की यादगार मूवी तेरे नाम के साथ भी सतीश कौशिक का नाम जुड़ा हुआ है। इस फिल्म के बाद सलमान खान के कैरियर को नया आयाम मिला। उनके हेयर स्टाइल और ड्रेस ने फैंस का ध्यान खींचा। पर, यह भी सच है कि इस फिल्म के साथ भी सतीश कौशिक का नाम जुड़ा हुआ था।
होली के जश्न के फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया था सतीश कौशिक ने
अभिनेता सतीश कौशिक ने होली पर्व के दिन जश्न को लेकर अपना एक ट्वीट किया था। उन्हें आखिरी बार जावेद अख्तर, शबाना आजमी के घर पर अली फैजल और रिचा चड्ढा के साथ होली मनाते हुए देखा जा सकता है। इस फोटो में सभी लोग होली का आनंद लेते हुए देखे जा सकते हैं।
Colourful Happy Fun #Holi party at Janki Kutir Juhu by @Javedakhtarjadu @babaazmi @AzmiShabana @tanviazmi.. met the newly wed beautiful couple @alifazal9 @RichaChadha.. wishing Happy Holi to everyone 🌹🌹🌹🌺🌺🌺🌺 #friendship #festival #Holi2023 #colors pic.twitter.com/pa6MqUKdku
— satish kaushik (@satishkaushik2) March 7, 2023
रूप की रानी चोरों का राजा’ के बाद सतीश कौशिक हो गए थे नर्वस
एक नेशनल न्यूज चैनल के साथ अपने साक्षात्कार के दौरान पत्रकार के सवालों के जवाब में सतीश कौशिक एक राज का खुलासा करते हैं। सतीश कौशिक अपने नैचुरल मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि ‘रूप की रानी चोरों का राजा’ बनाने के वक्त उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म फ्लॉप हो जाएगी। उन्हें यही लगता था कि, “यह फिल्म भी सारे लोग देखने के लिए जाएंगे जैसे कि मैं हर किसी की फिल्में देखता था। पर, मुझे नहीं पता था कि यह फिल्म इस तरह फ्लाप हो जाएगी।” इसके बाद वो कुछ समय के लिए नर्वस हो गए थे। फिर सबकुछ सही हो गया था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com