old smart phones: बस कुछ दिन और… 31 दिसंबर के बाद इन स्मार्टफोन में नहीं काम करेगा व्हाट्सएप
old smart phones: खत्म हो जाएगा सपोर्ट, इन फोन में काम करना बंद कर देगा व्हाट्सएप
old smart phones: अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं तो यह खबर आपके काम की है। WhatsApp इस साल भी कई डिवाइस के लिए अपने सपोर्ट को खत्म कर रहा है। व्हाट्सएप 31 दिसंबर को एप्पल, सैमसंग, सोनी के अलावा कई अन्य ब्रांड के फोन में काम करना बंद कर देगा।
दरअसल, ये काफी पुराने फोन्स हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से कई फोन तो इतने पुराने हो चुके हैं कि अब उनका इस्तेमाल भी कोई नहीं कर रहा होगा। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी फोन के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म कर रहा है। कंपनी पहले भी पुराने फोन्स के लिए वॉट्सऐप का सपोर्ट खत्म करती आई है। लगभग 49 फोन में व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा।
WhatsApp पुराने और आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन्स के लिए अपना सपोर्ट खत्म कर रहा है. इसको सबसे पहले GizChina ने रिपोर्ट किया है। सपोर्ट बंद करने का मतलब यह है कि कुछ डिवाइस के लिए व्हाट्सएप का नया अपडेट जारी नहीं किया जाता है। पहले से इंस्टॉल एप काम करता रहता है लेकिन अपडेट ना मिलने की वजह से एप को नए फीचर्स नहीं मिल पाते हैं और सिक्योरिटी का खतरा रहता है।
आपको बता दें कि मौजूदा वक्त में एंड्रॉइड 13 अपडेट रोलआउट किया जा रहा है। जबकि ऐपल डिवाइस को iOS 16 अपडेट दिया जा रहा है। है। ऐसे में ऐपल की करीब 8 साल पुरानी डिवाइस में WhatsApp का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। जबकि एंड्राइड के करीब 12 साल पुरानी डिवाइस में WhatsApp का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
जिसका साफ मतलब ये है कि स्मार्टफोन यूजर्स या फिर आईफोन यूजर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि सपोर्ट खत्म होने के तुरंत बाद आपके मोबाइल में वॉट्सऐप काम करना बंद कर देगा। इस में यूजर्स को नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिलेंगे. बाद में वॉट्सऐप भी काम करना बंद कर देगा। इन स्मार्टफोन में नहीं काम करेगा वॉट्सऐप। आइये इस लिस्ट पर नजर डालते हैं।
इस लिस्ट में LG Optimus L5, LG Optimus L5 Dual, LG Optimus L5 II, LG Optimus L7, LG Optimus L7 II, LG Optimus L7 II Dual, LG Optimus Nitro HD, Memo ZTE V956, Samsung Galaxy Ace 2, Samsung Galaxy Core, Samsung Galaxy S2, Samsung Galaxy S3 mini, Samsung Galaxy Trend II, Samsung Galaxy Trend Lite, Samsung Galaxy Xcover 2, Sony Xperia Arc S, Sony Xperia miro, Sony Xperia Neo L, Wiko Cink Five और Wiko Darknight ZT इसके अलावा और भी कई फोन शामिल हैं।