Mouni Roy Birthday : टी.वी की नागिन से ले कर, ब्रह्मास्त्र की Junoon तक, मौनी ने मनवाया अपनी एक्टिंग का लोहा !
Mouni Roy Birthday: ब्रह्मास्त्र की सक्सेस से बेहद खुश हैं मौनी रॉय , लेकिन ये सफर नहीं था आसान
- मौनी रॉय अपना 37 वां जन्मदिन मना रही हैं।
- ब्रह्मास्त्र में लोग मौनी की तारीफ कर रहे हैं।
- दर्शकों ने मौनी के किरदार और उनके एक्टिंग को खूब सराहा।
- एक बैक डांसर से लेकर ब्रह्मास्त्र तक का सफर मौनी रॉय का आसान नहीं रहा।
View this post on Instagram
ब्रह्मास्त्र में लोग मौनी की तारीफ कर रहे हैं। दर्शकों ने मौनी के किरदार और उनके एक्टिंग को खूब सराहा। एक बैक डांसर से लेकर ब्रह्मास्त्र तक का सफर मौनी रॉय का आसान नहीं रहा। मौनी रॉय का जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ। मौनी शुरुआत से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती थीं। मौनी ने अपनी स्कूली पढ़ाई भी पश्चिम बंगाल से ही की। उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। इतना ही नहीं मौनी के माता पिता चाहते थे कि वह एक पत्रकार बनें। जिसके लिए उन्होंने मौनी का दाखिला दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया के मास कम्यूनिकेशन कोर्स में भी कराया। लेकिन मौनी रॉय की रूचि तो हमेशा से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में थी।
View this post on Instagram
जिसके कारण मौनी ने अपनी मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और उसके बाद वो मुंबई आ गई। ऐसे तो मौनी के ज्यादातर फैंस को लगता है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की थी, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की थी।
इसके बाद मौनी के छोटे पर्दे पर अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में कृष्णा तुलसी से की थी । उसके बाद उन्होंने ‘नागिन’, ‘नागिन 2’, ‘कस्तूरी’, ‘जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क’ सहित और भी कई सीरियल्स में काम कर के काफी नाम कमाया। आज के समय पर मौनी की गिनती सिर्फ टीवी अभिनेत्रियों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्रियों में भी की जाती है। लेकिन मौनी का बॉलीवुड कनेक्शन कुछ पुराना है। मॉनी ने बॉलीवुड फिल्मों में अपना हाथ आजमाया । मौनी ने अपने 11 साल के करियर में कई उतार चढाव देखें हैं।
हालांकि आज मौनी टीवी की दुनिया की प्रसिद्ध टीवी एक्ट्रेस हैं, और अब वह कई फिल्मों में भी नजर आ रही हैं। मौनी रॉय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 पंजाबी फिल्म हीरो हिटलर इन लव से की। इस फिल्म में उन्होंने साहिबान का किरदार अभिनय किया। इसके बाद मौनी ने 2016 में हिंदी एनिमेटेड फिल्म महायोद्धा राम में सीता के किरदार को आवाज दिया था।
वर्ष 2018 मौनी के लिए बेहद भाग्यशाली रहा, इस साल वह फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में नजर आयीं। 2019 में हिंदी फिल्म मेड इन चाइना में भी मौनी रॉय अभिनेता राजकुमार राव के साथ नजर आई, हालांकि यह फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल न कर सकी। इनके अलावा ब्रह्ममास्त्र में तो हमने उनका अभिनय हमने देख ही लिया है। मौनी हिंदी सिनेमा की वो उभरता सितारा हैं जिनके फिल्मों और और किरदारों क दर्शकों को इंतजार रहेगा।