भारत

अंडरवियर में परीक्षा दिलवाने पर हाईकोर्ट सख्त!

सेना भर्ती को लेकर मुजफ्फरपुर में चल रही परीक्षाएं विवाद में घिरती नजर आ रही है। जी हां, मुज्जफरपुर में सेना के 1100 पदों के लिए परीक्षा के दौरान नंगे बदन बैठकर पेपर दिलवाया गया। बताया जा रहा है यह नकल करने से रोकने का ही एक तरीका है।

परीक्षा देने आए उम्मीदवारों को जमीन पर बैठाकर केवल अंडरवियर में ही पेपर देने को कहा गया।

Army-clerk-recruitment-exam-administered-in-the-underwear-the-Court-took-cognizance

इस मामले पर हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद अब रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सेनाध्यक्ष दलवीर सिंह सुहाग से जवाब मांगा है।

पटना हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रक्षा सचिव से 4 अप्रैल तक अपना जवाब देने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई 5 अप्रैल को होगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button