भारत
लगातार दो साल से मैसूर बना रहा स्वच्छ शहर!
केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के तहर सोमवार यानि आज देश के स्वच्छ शहरों के सर्वे की रिपोर्ट जारी की है। इस टॉप-10 लिस्ट का ऐलान वेंकैया नायडू किया है। जिसमें देश का सबसे स्वच्छ शहर मैसूर है।
वहीं जिन्होंने इस स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी, प्रधानमंत्री मोदी उनका संसदीय क्षेत्र वाराणसी सबसे गंदे शहरो में शामिल है।
मैसूर को लगातार दो साल से सबसे ज्यादा स्वच्छ शहर है, वहीं दूसरे स्वच्छ शहर में जिस शहर का नाम शामिल है उसका नाम है, चंदीगढ़। दिल्ली नगर निगम इस लिस्ट में चौथे नम्बर पर शुमार है।
10 सबसे साफ शहर– मैसूर, तिरूचिरापल्ली, नई दिल्ली नगर निगम, विशाखापत्तनम, सूरत, राजकोट, गंगटोक, पिंपरी छिंदवाड़ा, ग्रेटर मुंबई।
10 सबसे गंदे शहर– धनबाद, आसनसोल, ईटानगर, पटना, मेरठ, रायपुर, गाजियाबाद, जमशेदपुर, वाराणसी, कल्याण डोंबीविली।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in