बिना श्रेणी

हिना खान के इन स्टाइलिश लुक्स ने दिया बी-टाउन ब्यूटीज़ को टक्कर

फेस्टिव हो या कोई इवेंट अपनाए हिना खान के यह ख़ास लुक्स


छोटे परदे की टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने इस इंडस्ट्री में अपनी मेहनत से आज वो मुकाम हासिल कर लिया है जहाँ तक पहुंचने के लिए सभी को लम्बे समय का इंतज़ार करना पड़ता है. 2009 में आया शो “यह रिश्ता क्या कहलाता है” से अपना करियर शुरू करने वाली हिना खान में समय के साथ काफी बदलाव देखे गए है . उन्होंने सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपने लुक्स और पर्सनालिटी पर भी काम किया है.हिना ने आज अपने स्टाइलिश लुक्स से फैंस के दिलो में एक अलग ही जगह बना ली है.

छोटे परदे से लेकर कांन्स के रेड कारपेट तक हिना खान का सफर आसान नहीं रहा है. आज उन्होंने अपने करियर में बहुत लंबा सफर तय कर लिया है. साथ ही हिना ने अपने सभी स्टाइलिश लुक्स से बी- टाउन के ब्यूटीज़ को टक्कर दिया है. रियलिटी शो में भारी भरकम साड़ी पहनने वाली हिना ने बिगबॉस में अपने सभी स्टाइलिश ऑउटफिट से सबका ध्यान अपनी और केंद्रित किया. इस शो के जरिये हिना ने यह भी बताया कि वो हमेशा नए फैशन से अपडेटेड रहती हैं और नये ट्रेंड्स के साथ चलती हैं.

फेस्टिव हो या कोई इवेंट आप भी पा सकते है हिना खान जैसा लुक्स

चाहे अवार्ड फंक्शन का इवेंट हो या कोई त्यौहार हिना खान ने सभी मौके पर ऐसे आउटफिट्स और स्टाइल्स कैरी किए हैं जो बॉलीवुड स्टार्स से काफी मिलते-जुलते हैं.आज हम आपको हिना के वो लुक्स दिखाएंगे जिसने आज की दीवाज़ को इंस्पायर्ड किया है और आप भी पा सकते है उनका जैसा यह लुक.

1. इस कलरफूल गाउन में हिना खान इतनी स्टाइलिश नज़र आयी की उनके इस लुक के आगे प्रियंका चोपड़ा का यह लुक भी फीका पड़ गया. आपको बता दे कि प्रियंका ने एक इवेंट के दौरान मल्टी-कलर्ड सीक्विन्ड पहनी थी. जिसके कुछ दिनों बाद ही हिना खान ने अपने एक फोटोशूट के लिए वैसी ही दिखने वाली शिमरी मल्टी-कलर्ड ड्रेस पहनी थी. दोनों ड्रेसेज़ में क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप्स थे और ब्लैक बेस पर रेनबो कलर्स थी.प्रियंका की ड्रेस हॉल्टर-नेक थी तो हिना की ड्रेस वन-शोल्डर थी.

hina khan and priyanka chopra
hina khan and priyanka chopra

2. वही हिना खान ने अपने साड़ी वाले लुक्स से दीपिका पादुकोण को भी टक्कर दी. दीपिका ज्यादातर जब भी साड़ी पहनती है तो हमेशा सब्यसाची की ही पहनती है और उनका यह बनारसी साड़ी वाला लुक हमेशा सभी फैंस का ध्यान अपनी और केंद्रित कर लेता है लेकिन वही हिना खान ने बिल्कुल दीपिका जैसा ही लुक ट्राय करने का सोचा और उनके इस लुक ने दीपिका के लुक को भी फीका कर दिया. हिना के मेकअप और हेयरस्टाइल से लेकर साड़ी ड्रेप करने और जूलरी तक, सबकुछ दीपिका से इंस्पायर्ड था.

Read More:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंगना रनौत ने फैंस को दिया ये ख़ास संदेश

hina khan and deepika padukone
hina khan and deepika padukone

3. बात जब स्टाइलिश लुक्स कि हो रही है तो इस दिवा को कैसे भूल सकते है. जी हाँ , हम बात कर रहे है बी टाउन के फैशन आइकॉन सोनम कपूर कि जिनके स्टाइल का हर कोई कायल है. वही कांन्स फेस्टिव में हिना खान के इस लुक ने सोनम कपूर के इस लुक टक्कर दी कि लोग हिना खान के इस लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर केंद्रित कर लिया.

idiva hina khan cannes 7 sonam kapoor copy 5d4abe90f1f0d

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com

Back to top button