टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी परीक्षा के नतीजे हुए घोषित
टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी के नतीजे घोषित, ऐसे करे चेक
केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल,टीजीटी, पीजीटी, यूडीसी, एलडीसी, स्टेनोग्राफर सहित अन्य पदों की भर्ती के लिए इस साल मई में परीक्षा आयोजित की गयी थी . इन परीक्षा के नतीजे आज यानी 9 जुलाई को घोषित हुए है. उम्मीदवार अपने नतीजों को देखने के लिए केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. इसकी ऑफिशल वेबसाइट है kvsangathan.nic.in
चयनित उम्मीदवारो का नाम सूची में आया है उन अभ्यर्थियों को सातवें वेतने आयोग के अनुसार सैलरी दी जाएगी .प्रिंसिपल के पदों पर चुने उम्मीदवार को 78800 रुपये से लेकर 209200 रुपये सैलरी प्रति महीने के हिसाब से दी जाएगी. वाइस प्रिंसिपल के लिए 56100 की जगह अब 177500 वेतन दिया जाएगा. पीजीटी पोस्टग्रेजुएट टीचर्स को 47600-151100, टीजीटी ट्रेंड ग्रेजुएट्स टीचर को 44900–142400,लाइब्रेरियन को 44900– 142400 और पीआरटी टीचर के पदों पर चुने हुए उम्मीदवार को 35400–112400 रुपये प्रति महीने के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.
बिहार में इस पद के लिए निकली भर्ती
वही इस जुलाई में बिहार में भी लोक सेवा आयोग ने 65 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी है. जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक चलेगी. वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2019 रखी गयी है. इसके प्रीलिम्स परीक्षा बिहार में अलग अलग सेंटर पर आयोजित किये जायेंगे और यह परीक्षा MCQ पर आधारित होगी. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.com