गूगल सर्च का नेतृत्व करने वाले “अमित सिंघल” छोड़ रहे हैं कंपनी!
खबरों के अनुसार गूगल सर्च का लम्बे समय से नेतृत्व करने वाले भारत के ‘अमित सिंघल’ इस महीने 26 फरवरी तक कम्पनी छोड़ सकते हैं। फिर उनकी जगह ‘जॉन जियानांद्रिया’ कार्य संभालेंगे। जॉन जियानांद्रिया इस समय गूगल की वास्तविक कंपनी अल्फाबेट में काम कर रहे हैं।
भारत के उत्तर प्रदेश झांसी में जन्मे अमित सिंघल साल 2000 से गूगल कम्पनी में शामिल हुए थे। सिंघल ने गूगल प्लस पर अपनी रिटायरमेंट की खबर बताते हुए लिखा, “26 फरवरी को गूगल में मेरा अंतिम दिन होगा।”
गूगल में अपने 15 साल के कार्यकाल को ‘स्वप्न यात्रा’ बताते हुए सिंघल ने लिखा कि वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं, और अपना कुछ धन दान करना चाहते हैं। सिंघल कई सारे टेक्नॉलजी प्रोजेक्ट में शामिल रहे हैं, जिसमें गूगल कंपनी अल्फाबेट को मूर्ति रूप देने और गूगल को दुनिया का सबसे मूल्यवान कंपनियों बनाने में मदद की है।