फेडरर ने बनाया 300वीं जीत का रिकार्ड, शारापोवा भी पहुंचें अगले दौर में!
नंबर वन ‘रोजर फेडरर’ ने अपने करियर में रिकॉर्ड 300वीं जीत हासिल कर ली है। इसके लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश करने के लिए बेहद पसीना बहाना पड़ा। फेडरर की ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों में यह 300वीं जीत है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले फेडरर पहले खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने ‘बेबी फेड’ नाम से मशहूर दिमित्रोव के खिलाफ अपने पांच मैच जीते हैं।
साथ ही महिला वर्ग में विश्व में पांचवें नंबर की शारापोवा को लारेन डेविस के खिलाफ तीन सेट तक जूझना पड़ा। इस रूसी खिलाड़ी ने आखिरी दो घंटे 14 मिनट तक चले मैच में 103वीं रैंकिंग की अमेरिकी खिलाड़ी को 6-1 , 6-7, 6-0 से जीतकर हासिल कर चौथे दौर में पहुँचने के लिए सफल रहे।
शारापोवा के करियर की यह 600वीं जीत है। शारापोवा को अगले दौर में 12वीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेनसिच का सामना करना होगा। इस स्विस खिलाड़ी ने यूक्रेन की कैटरीना बोंडारेंको को 4-6, 6-2, 6-4 से हराया।