पॉलिटिक्स

अखिलेश और राहुल की की मेरठ मे दूसरी रैली

अखिलेश और राहुल ने आज मेरठ मे दूसरी बार रैली की


यूपी चुनाव के दौरान सपा और कांग्रेस में हुए गठबंधन के बाद आज दूसरी बार अखिलेश और राहुल ने एक रैली की। यह रैली मेरठ में की गई थी।

एक तरफ संसद तो दूसरी तरफ मेरठ में कसे गए तंज

जहां एक ओर अखिलेश और राहुल मेरठ में रैली कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में राहुल पर तंज कस रहे थे।
यूपी में पहले चरण का चुनाव 11 फरवरी को होना है। पहले चरण के चुनाव मेरठ में भी होना है। इसलिए यहां चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है। इससे पहले को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह यहां पदयात्रा करने आने वाले थे। लेकिन व्यापारी की हत्या के कारण वहां पदयात्रा रद्द करनी पड़ी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यहां यात्रा की।

राहुल गांधी और अखिलेश सिंह यादव
राहुल गांधी और अखिलेश सिंह यादव

और पढ़े : राहुल गांधी ने यूपी की रैली में अखिलेश को बताया ‘ठीक लड़का’
चुनाव प्रचार के द्वारा सभी पार्टियां जनता को लुभाने में लगी है।

आज की इस रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी आते हैं और क्रोध फैलाते हैं, यहां से ये मैसेज जाना चाहिए कि इस प्रदेश में नफरत नहीं फैलाई जा सकती। मोदी जी से हम कहना चाहते हैं कि हम यूपी के साथ खड़े हैं इसे तोड़ा नहीं जा सकता।
और पढ़े : सपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
स्कैम की परिभाषा ने मुझे हैरान कर दिया

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों स्कैम की जो परिभाषा बताई उसने मुझे हैरान कर दिया। हैरान इसलिए क्योंकि इसमें मायावती का भी नाम था। आखिर मायावती को इसमें क्यों शामिल किया गया जबकि बीजेपी तीन बार यूपी में उनकी सहयोगी रह चुकी है।

इस मौके पर सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता यूपी को ये साथ पसंद है का बैनर लेकर आए थे।

इसके अलावा तख्यियां अखिलेश और राहुल को संबोधित करते हुए लिखा था करण अर्जुन आ गए मोदी तो गयो।
इससे पहले अखिलेश और राहुल ने रोड़ शो किया था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button