खेल

युवराज: क्रिस गेल को मेरा सबसे तेज टी20 अर्ध शतक का रिकॉर्ड तोडना चाहिए था

भारत के बेहतरीन बल्लेबाज युवराज सिंह उनके सबसे तेज ‘टी20 अर्ध शतक’ के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले क्रिस गेल से नाराज है। हाल ही में युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में 12 गेंद में अर्ध शतक की गेल की पारी पर ट्वीट किया है, “मैं निराश हूं कि क्रिस गेल ने 12 गेंद में अर्धशतक बनाया। काका अगली बार 10 गेंद में पूरा करना या एबी डिविलियर्स भी ऐसा कर सकता है।”

yuvraaaj

आपको बता दें युवराज ने सन् 2007 में टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर डरबन में यह रिकार्ड बनाया था। उन्होंने इस पारी में स्टुअर्ट ब्राड को एक ओवर में 6 छक्के मरे थे और क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के लिये 30 गेंद में शतक बनाया था। वहीं 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ 138 गेंद में दोहरा शतक जड़ा था।

इसलिए युवराज इसपर कहना चाहतें है की इस कैरेबियाई बल्लेबाज यानि ने क्रिस गेल को उनका सबसे तेज टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड तोडना चाहिए था।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button