दिल्ली सरकार को आप से 18 करोड़ 64 लाख रुपये वसूलने के आदेश
केंद्र सरकार की एक कमेटी ने दिल्ली सरकार को विज्ञापनों पर बेहिसाब खर्चे करने का दोषी पाया है। उस कमेटी ने दिल्ली सरकार को यह निर्देश दिया है कि आम आदमी पार्टी से 18 करोड़ 64 लाख रुपये वसूले।
विज्ञापनों पर बेहिसाब खर्चे
दरअसल, कंटेंट रेगुलेशन कमेटी ने आप को तमाम विज्ञापनों पर किए गए खर्च की रकम को सरकारी खजाने में वापस जमा करने के आदेश दिए हैं। केन्द्र सरकार की इस कमेटी का दिल्ली सरकार के खिलाफ सख्त आदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन की शिकायत पर आया है। साथ ही कमेटी ने अपनी जांच में यह भी पाया है, कि आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा – निर्देशों का उल्लंघन भी किया है।
आप को बता दें, सुप्रीम कोर्ट के दिशा – निर्देशों के अनुसार, जनता के पैसों को किसी राजनीतिक व्यक्ति या पार्टी की छवि चमकाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।