भारत

16,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा दिल्‍ली से जयपुर के बीच राजमार्ग

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार यानि कल घोषणा की है, कि दिल्ली और जयपुर के बीच एक नया राजमार्ग विकसित होगा। जिस राजमार्ग से भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा। 16,000 करोड़ रुपये इस राजमार्ग निर्माण की लागत आने का अनुमान है।

road-construction_650x400_51473661798

दिल्‍ली से जयपुर के बीच राजमार्ग

नितिन गडकरी ने कहा है, कि दिल्ली से जयपुर के बीच इस नए राजमार्ग के जरिए यात्री 270 किलोमीटर की दूरी महज दो घंटे में तय कर सकेंगे। इस राजमार्ग का काम जनवरी 2017 से शुरू होगा। साथ ही य‍ह भी कहा, कि नए राजमार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण जल्द ही शुरू हो जाएगा और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को इस राजमार्ग के दोनों तरफ विकास को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि इससे लागत घट सके।

नितिन गडकरी ने गुड़गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग-8 (एनएच-8) पर तीन जंक्शनों के सुधार काम का शिलान्यास किया, जिन पर 1,005 करोड़ रुपये की लागत आएगी और उन्‍होनें बताया यह कार्य 30 महीनों के बदले 15 महीनों में पूरा हो जाएगा।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button