तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
देश में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अनुसार तीन शादियों को लेकर चल रही बहस के बीच एक मामला सुप्रीम कोर्ट में आया है।
एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार तीन तलाक, निकाह हलाला और बहुविवाह गैरकानूनी ठहराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई है। याचिका पश्चिम बंगाल के इशरत जहां ने लगाई है। अब सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को नोटिस भेजकर इस पर जवाब मांगा है।
दरअसल पश्चिम बंगाल की इशरत का पति दुबई में रहता है। दुबई में रहते हुए ही उसने इशरत को फोन पर तलाक दे दिया है। इशरत की निकाह 2001 को हुआ था। उसके चार बच्चे हैं। पति ने बच्चों को तलाक के बाद छीन लिया है।
याचिकाकर्ता ने मांग की है कि उसके चारों बच्चों को वापस किए जाए और दहेज की रकम भी वापस की जाएं।
इससे पहले भी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ भोपाल की सायरा बानो ने राजीव गांधी के शासनकाल में याचिका लगाई है। जिस पर अब भी केस चल रहा है।