भारत

पानी के लिए तरसते बुंदेलखंड में आखिरकार सावन ने दी दस्तक

बुंदेलखंड के हालातों से कौन परिचित नहीं है, सालों से पानी के लिए तरसते इस बुंदेलखंड में आखिरकार सावन आ ही गया। धान की बुआई हो रही है। आपको बता दें, बुंदेलखंड़ में बारिश औसत से डेढ़ गुना ज़्यादा हुई है। इस बार गर्मी में  2100 तालाब खोदे गए थे और अब उन तालाबों में पानी भर गया है।

bundelkhan

कुदरत की यही मेहरबानी बुंदेलखंड़ में लोगों के लिए ख़ुशियां ले कर आई है। बागों में झूले पड़ गए हैं।

farmer

दरअसल, बुंदेलखंड में पिछले साल औसत से करीब 60 फीसदी कम बारिश हुई थी। जब आसमान आग उगल रहा था तब जमीन तंदूर की तरह जलती रही। नदी, तालाब, कुएं सब सूख गए थे। ऐसी तपती धरती पर कुछ उग भी नहीं पा रहा था। तमाम कोशिशों खत्म हो गई थी।

bundelkhand

तब सरकार ने बुंदेलखंड के खेतों में 2000 से ज्यादा तालाब खुदवा दिए और 100 तालाब जिनका पानी का स्रोत बंद हो गए था, उनकी दोबारा मरम्मत कराई थी। अब बारिश औसत से डेढ़ गुना ज्यादा हो गई है और अब फिर से हर जगह पानी- पानी हो गया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button