Battle Of Galwan: सलमान की फिल्म के टीजर को मिली-जुली प्रतिक्रिया कुछ ने कहा ब्लॉकबस्ट, तो कुछ ने किया ट्रोल…
16 घंटे मे 12 मिलियन क्रॉस की बैटल ऑफ गलवान का टीजर सलमान के स्माइल पर उठे सवाल किस ने बताया क्यू जरूरी थी स्माइल …
Battle Of Galwan: सलमान की बैटल ऑफ गलवान के टीजर ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, देशभक्ति से भरा सोशल मीडिया
Battle Of Galwan: सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस पर दर्शकों की ओर से मिले-जुले रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। चलिए जानते हैं लोगों ने टीजर को देखकर क्या कुछ कहा बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवां’ का टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का तूफान खड़ा हो गया। महीनों से जिस युद्ध-ड्रामा को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी, उसकी पहली झलक ने दर्शकों को हैरान कर दिया
लोगों को ब्लॉकब्लस्टर लगा टीजर
लोगों ने इस टीजर को देखते ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- ‘इसमें न शोर है, न ओवरड्रामा, सिर्फ जुनून और जज्बा है। वहीं कई लोगों ने सलमान के इंटेंस लुक और दमदार बीजीएम की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर आग लगाने आ रही है। देशभक्ति से भरे नारों और ‘जय हिंद’ के संदेशों के साथ टीजर को जन्मदिन का सबसे बेहतरीन गिफ्ट बताया जा रहा है। यहां तक कि कई यूजर्स ने तो इसे सलमान की अब तक के करियर की सबसे बेहतरीन एक्टिंग भी कह डाला।
कई लोगों को पसंद नहीं आई टीजर
हालांकि, हर प्रतिक्रिया सकारात्मक नहीं रही। कुछ दर्शकों ने सलमान के एक्सप्रेशन्स पर सवाल उठाए और कहा कि युद्ध जैसी गंभीर स्थिति में उनके भाव पुराने रोमांटिक किरदारों की याद दिलाते हैं। वहीं कुछ लोगों ने निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी को कमजोर बताते हुए निराशा जाहिर की। आलोचकों का मानना है कि गलवान जैसी संवेदनशील और ऐतिहासिक घटना को और ज्यादा गहराई और सटीकता के साथ दिखाया जाना चाहिए था।
सलमान की स्माइल पर उठे सवाल
टीजर सामने आने के बाद सलमान खान की स्माइल पर कई लोग सवाल उठाते हुए दिखाई दिए। इस मामले पर अब पॉलीटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला को एक्टर का बचाव करते हुए देखा गया। अपने एक हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि “जो लोग बैटल ऑफ गलवान के टीजर में सलमान खान कोस्माइल के लिए ट्रोल कर रहे हैं, वो समझ नहीं रहे हैं। यह कैजुअल नहीं है यह शांत स्वभाव है, शांत आक्रामकता है।
Read More :Year Ender 2025 डर, रहस्य और रोमांच 2025 की इन हॉरर फिल्मों ने जीता दर्शकों का दिल
किस वजह से थी सलमान के चेहरे पर मुस्कुराहट
तहसीन पूनावाला ने आगे कहा, “यह एक ऐसे सैनिक का लुक है जो समझता है कि वह किस चीज में जा रहा है और दुश्मन के ठीक सामने होने पर भी घबराने से मना कर देता है। जब कोई सैनिक युद्ध के मैदान में कदम रखता है तो सिर्फ दो ही नतीजे होते हैं- या तो वह जीतता है और अपने देश की रक्षा करता है या वह इसके लिए खुद को कुर्बान कर देता है। एक सैनिक के लिए… दोनों ही जीत हैं।’
मौत दिखे तो सलाम करना
1 मिनट 12 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत सलमान खान के वॉइस ओवर और लद्दाख में गलवां की घाटियों से होती है। इस वॉइस ओवर में सलमान खान कहते हैं, ‘जवानों याद रहे जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना।’ इसके बाद वो बिरसा मुंडा, बजरंगबली और भारत माता की जय के नारे लगाते हैं। ‘बैटल ऑफ गलवां’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अपूर्व लाखिया ने किया है निर्देशन
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म जून 2020 में लद्दाख के गलवां घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की कहानी और कास्ट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म में सलमान के साथ चित्रांगदा सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।
12 मिलियन व्यूज आए
टीजर रिलीज होने के 16 घंटे तक में इस टीजर को 12 मिलियन व्यूज आ चुके हैं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन ने इसे और भी खास बना दिया है। कई यूजर्स ने फिल्म में सलमान खान के लुक की काफी तारीफ की है। वहीं कई लोगों का ये कहना है कि साल खत्म होने के दौरान देशभक्ति का ये भाव एक कमाल का अंत है। लोगों ने इसे एक्टर के बर्थडे और साल खत्म होने के मौके पर एक कमाल का तोहफा बताया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







