Year Ender 2025 इन हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल
Year Ender 2025: Year Ender साल 2025 में कई हॉरर फिल्में रिलीज हुई, जिन्हनें बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर जमकर धमाल मचाया. इसी बीच आज हम उन्हीं फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, चलिए जानते हैं कौन सी फिल्में शामिल है।
छोरी 2
साल की शुरुआत में 11 अप्रैल 2025 को Amazon Prime पर रिलीज हुई ‘छोरी 2’ से हुई. नुसरत भरूचा और सोहा अली खान स्टारर इस सीक्वल ने पहले पार्ट की तरह अलौकिक तत्वों और साइलॉजिकल डर से दर्शकों को बांधे रखा. बेटी को बचाने के लिए मां की लड़ाई और भयावह शक्तियों का सामना करने वाली कहानी ने खूब सराहना बटोरी. यह फिल्म हॉरर में सोशल मैसेज को जोड़ने के लिए जानी गई.
मां
काजोल की फिल्म ‘मां’ 27 जून को रिलीज हुई. यह मिथोलॉजिकल हॉरर फिल्म थी, जिसमें काजोल एक मां बनीं जो अपनी बेटी को बचाने के लिए देवी काली का रूप धारण करती है. डेमोनिक कर्स और गांव की लोककथाओं पर आधारित यह फिल्म मदरहुड और सुपरनैचुरल का मिश्रण थी. काजोल की परफॉर्मेंस की तारीफ हुई.
द भूतनी
1 मई को थिएटर्स में आई ‘द भूतनी’. संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी स्टारर यह हॉरर-कॉमेडी कॉलेज कैंपस में वर्जिन ट्री पर रहने वाली भूतनी की कहानी पर आधारित थी. हंसाती और डराती इस फिल्म ने हल्का-फुल्का मनोरंजन दिया, हालांकि कुछ ने इसे हॉरर से ज्यादा कॉमेडी बताया.
Read More: Drishyam 3 Release Date: अजय देवगन की Drishyam 3, 2 अक्टूबर का रहस्य और रिलीज डेट का बड़ा खुलासा
डाइस इरा
हैलोवीन पर 31 अक्टूबर को थिएटर्स में आई मलयालम हॉरर थ्रिलर ‘डाइस इरा’. प्रणव मोहनलाल स्टारर यह फिल्म राहुल सदाशिवन के निर्देशन में बनी. एक अमीर आर्किटेक्ट की जिंदगी में सुपरनैचुरल घटनाओं की कहानी ने दर्शकों को रोमांचित किया. बाद में 5 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई यह फिल्म साल की सबसे सफल हॉरर फिल्मों में शुमार हुई.
बारामूला
7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘बारामूला’। मानव कौल और भाषा सुम्बली स्टारर यह सुपरनैचुरल थ्रिलर कश्मीर के बारामूला में बच्चों के गायब होने की जांच पर आधारित थी. पुलिस ऑफिसर के घर में छुपे राज और कश्मीरी पंडित से इंस्पायर्ड तत्वों ने इसे इमोशनल डेप्थ दी। अलग स्टोरीलाइन और रोंगटे खड़े करने वाले सीन ने इसे स्पेशल बनाया। इसके अलावा ‘थामा’ जैसी हॉरर फिल्म ने भी इस साल में जलवा बिखेरा आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म में भी हल्के अंदाज में हॉरर पुट देखने को मिले। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







