Bigg Boss 19 के घर में फिर मचा जबरदस्त हंगामा!
Bigg Boss 19: अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की एक बड़ी गलती ने पूरे घर का माहौल बिगाड़ दिया है। दोनों के नियम तोड़ने की वजह से बाकी सभी घरवाले नॉमिनेट हो गए हैं। इस बात से फरहाना भट्ट का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया उन्होंने अशनूर को जमकर लताड़ लगाई, वहीं शहबाज ने भी अभिषेक को खरी-खोटी सुनाई।
अभिषेक और अशनूर ने तोड़ा शो के नियम
दरअसल अशनूर और अभिषेक बिग बॉस के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद बिना माइक लगाए बात करते हुए पकड़े गए। इससे नाराज होकर बिग बॉस ने कहा कि दोनों को घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट किया जाना चाहिए। यह फैसला कैप्टन मृदुल पर छोड़ दिया गया, लेकिन मृदुल ने दोनों को एक मौका देने का फैसला किया। मगर यही फैसला भारी पड़ गया। बिग बॉस ने गुस्से में अशनूर और अभिषेक को छोड़कर बाकी सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया। बिना गलती के सजा मिलने से सभी घरवाले भड़क उठे।
Read More : Yi Peng Festival: यी पेंग फेस्टिवल 2025, जब थाईलैंड का आसमान जगमगाता है हजारों लालटेन से
अशनूर पर चिल्लाई फरहाना
फरहाना ने अशनूर को फटकारते हुए कहा, तुम बात न ही करो तो बेहतर रहेगा, तुम से दफा हो जाओ। तुम्हारा कोई हक नहीं कुछ बोलने का, तुम 10 साल के बच्चे से भी बदतर हो। अशनूर ने भी पलटवार करते हुए कहा कि उसे कोई “वैंप” नहीं कह सकता, जिसके बाद दोनों के बीच जोरदार बहस छिड़ गई।
थाली-चम्मच बजाकर विरोध जताया
कुनिका ने अपने गुस्से का अनोखा तरीका अपनाया। वह चिल्लाईं नहीं, बल्कि थाली-चम्मच बजाकर विरोध जताया और बोलीं “सुनो, सुनो! यहां 9 बेगुनाहों को सजा दी गई है, दो गुनहगारों और एक कमजोर लीडर की वजह से! कैप्टन मृदुल के फैसले से नाराज कुनिका, तान्या और नीलम ने घर का काम करने से भी मना कर दिया है। घर में माहौल पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







