Weather Update: दिल्ली में आज मौसम रहेगा साफ, वहीं झारखंड में होगी जोरदार बारिश
दिल्ली में आज मौसम साफ रहने वाला है और धूप भी खिलकर निकलेगी। राजधानी में अगले 3 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है। साथ ही तापमान भी 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने की संभावना है।
Weather Update: कोलकाता में बारिश से हवाई सेवा पर पड़ा बुरा असर, महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात
Weather Update: पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत कई जिलों में मंगलवार को जोरदार बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार तक पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुरा जिलों में और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। 25 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है।
दिल्ली में आज साफ रहेगा मौसम
दिल्ली में आज मौसम साफ रहने वाला है और धूप भी खिलकर निकलेगी। राजधानी में अगले 3 दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है। साथ ही तापमान भी 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहने की संभावना है। जिससे उमस और गर्मी भी लोगों को परेशान कर सकती है।
बिहार में आज 20 जिलों में बारिश की संभावना
बिहार में आज 20 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवाओं संग बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही 4 जिलों में तेज बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है। इन सभी जिलों में ठनका गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
आज झारखंड में होगी जोरदार बारिश
झारखंड में मंगलवार को अलग-अलग हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई और कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है। वहीं रांची, बोकारो, गुमला, धनबाद, लोहरदगा, खूंटी, रामगढ़ जिलों के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है।
कोलकाता में बारिश से हवाई सेवा पर पड़ा बुरा असर
कोलकाता में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश के कारण सड़क, मेट्रो, रेल और हवाई सेवाओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ा। 90 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और करीब 90 उड़ानों में काफी देरी हुई। मौसम विभाग ने आज भी बारिश होने की संभावना जताई है।
मध्य प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी
मध्य प्रदेश में आज जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभाग में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान भोपाल और इंदौर संभाग में भी बौछारें पड़ने के भी आसार हैं।
मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में अगले 5 दिन होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 25 से 29 सितंबर के दौरान मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा के तटीय इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। महाराष्ट्र में मंगलवार को भी कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। जिसके कारण कुछ जिलों में बाढ़ के हालात भी देखने को मिले।
Read More: Weather Update: जानिए बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, वहीं दिल्ली में जारी रहेगा उमस का सितम
महाराष्ट्र के कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालात
महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में भी पिछले चार दिनों से भारी बारिश हो रही है। मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। बारिश के कारण कई गांव जलमग्न हो गए और खेत में लगी फसलें भी बर्बाद हो गई। 20 सितंबर से शुरू हुई बारिश से अब तक 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है। राज्य में छत्रपति संभाजीनगर, जालना और बीड जैसे अन्य जिलों में भी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com






