स्वादिष्ट पकवान

Chocolate Sandwich: मीठा खाने का मन करे? घर पर ट्राई करें स्वीट चॉकलेट सैंडविच

Chocolate Sandwich, चॉकलेट ऐसी चीज़ है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, चॉकलेट का स्वाद हमेशा मन को खुश कर देता है।

Chocolate Sandwich : घर पर झटपट बनाएं ये स्वीट डिलाइट

Chocolate Sandwich, चॉकलेट ऐसी चीज़ है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक, चॉकलेट का स्वाद हमेशा मन को खुश कर देता है। चाहे त्योहार हो, पार्टी हो या फिर मूड को अच्छा करने की ज़रूरत—चॉकलेट हमेशा काम आती है। इसी चॉकलेट को जब ब्रेड और बटर के साथ मिलाकर सैंडविच बनाया जाता है, तो इसका स्वाद और भी लाजवाब हो जाता है।

क्यों है खास चॉकलेट सैंडविच

चॉकलेट सैंडविच उन लोगों के लिए परफेक्ट स्नैक है जो मीठा पसंद करते हैं। यह न तो बनाने में ज्यादा टाइम लेता है और न ही इसमें कोई भारी-भरकम तैयारी करनी पड़ती है। इसे आप बच्चों के टिफिन में रख सकते हैं, मेहमानों को सर्व कर सकते हैं या खुद भी चाय-कॉफी के साथ झटपट खा सकते हैं।

ज़रूरी सामग्री (Ingredients)

चॉकलेट सैंडविच बनाने के लिए बहुत ही बेसिक चीज़ों की ज़रूरत पड़ती है, जो घर में आसानी से मिल जाती हैं:

-ब्रेड स्लाइस – 4

-चॉकलेट (डार्क/मिल्क/चॉकलेट स्प्रेड) – ½ कप

-मक्खन – 2 बड़े चम्मच

-शुगर पाउडर – 1 चम्मच (ऑप्शनल)

-ड्राई फ्रूट्स (काजू, बादाम, किशमिश, अखरोट) – 2 बड़े चम्मच (बारीक कटे हुए)

बनाने की विधि

-सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लें और दोनों पर हल्का सा मक्खन लगा लें।

-अब एक स्लाइस पर अच्छी तरह चॉकलेट फैलाएं।

-चाहें तो ऊपर से बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स और थोड़ा सा शुगर पाउडर छिड़क दें।

-दूसरी ब्रेड स्लाइस को ऊपर से रखकर सैंडविच बना लें।

-अब इसे टोस्टर या तवे पर हल्का सा सेंक लें ताकि चॉकलेट अंदर से मेल्ट हो जाए।

-गरमा-गरम सैंडविच को काटकर सर्व करें।

Read More : Prithvi Shaw: मस्ती के रंग में रंगे Prithvi Shaw और Akriti Agarwal, VIDEO हुआ VIRAL, बोला ‘मेरी जिम्मेदारी नहीं है’

बच्चों के लिए परफेक्ट स्नैक

बच्चों को ज्यादातर सब्जियां और हेल्दी चीज़ें उतनी पसंद नहीं आतीं, लेकिन चॉकलेट उनका फेवरेट होता है। ऐसे में यह सैंडविच बच्चों के लिए एक हेल्दी-टेस्टी ऑप्शन बन सकता है। आप चाहें तो इसमें थोड़ा पीनट बटर, केले के स्लाइस या स्ट्रॉबेरी भी डालकर इसे और न्यूट्रिशियस बना सकते हैं।

चॉकलेट सैंडविच की वेरायटी

-Banana Chocolate Sandwich – ब्रेड और चॉकलेट के बीच केले के स्लाइस डालें।

-Nutty Chocolate Sandwich – इसमें पिस्ता, काजू और अखरोट डालकर क्रंची ट्विस्ट दें।

-Cheese Chocolate Sandwich – थोड़ा मोज़रेला चीज़ डालें, जिससे मीठा और नमकीन स्वाद का परफेक्ट मिक्स मिलेगा।

-Ice-Cream Chocolate Sandwich – ब्रेड के बीच चॉकलेट और आइसक्रीम डालकर डेज़र्ट स्टाइल सैंडविच बनाएं।

सर्व करने के आइडियाज़

-इसे छोटे-छोटे त्रिकोण आकार में काटकर बच्चों की प्लेट में रखें।

-ऊपर से चॉकलेट सिरप या पाउडर शुगर छिड़ककर सजाएं।

-पार्टी के लिए आप इसे व्हिप्ड क्रीम और चेरी के साथ सर्व कर सकते हैं।

Read More : Aadhaar card mobile number linked: आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करें आसान तरीके से, जानें पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप

हेल्दी ट्विस्ट

अगर आप हेल्दी वर्ज़न चाहते हैं तो व्हाइट ब्रेड की जगह ब्राउन ब्रेड या मल्टीग्रेन ब्रेड का इस्तेमाल करें। साथ ही डार्क चॉकलेट डालें जिसमें शुगर कम और एंटीऑक्सीडेंट्स ज्यादा होते हैं।

कब खाएं चॉकलेट सैंडविच

-सुबह के नाश्ते में

-बच्चों के टिफिन बॉक्स में

-चाय या कॉफी के साथ स्नैक के रूप में

-पार्टी या गेट-टुगेदर में

-डिनर के बाद डेज़र्ट के रूप में

चॉकलेट लवर्स के लिए परफेक्ट

अगर आपको चॉकलेट खाना बहुत पसंद है, तो यह सैंडविच आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह न सिर्फ पेट भरता है बल्कि मूड भी फ्रेश कर देता है। चॉकलेट सैंडविच एक ऐसा झटपट बनने वाला स्नैक है, जिसे आप कभी भी खा सकते हैं। इसमें चॉकलेट का मीठा स्वाद, ब्रेड की सॉफ्टनेस और ड्राई फ्रूट्स का क्रंच एक साथ मिलता है। चाहे बच्चे हों या बड़े, हर किसी को यह सैंडविच ज़रूर पसंद आएगा।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button