भारत

सिविल सेवा परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को दिया आईएएस रैंक

बीते महीने सिविल सेवा परीक्षा के घोषित हुए परिणाम में टॉप कर चुकी दिल्ली की टीना डाबी को और दूसरे नंबर पर रहे जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान को प्रतिष्ठित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) रैंक दिया गया है।

tina

टीना डाबी

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने यह जानकारी साझा की है कि दिल्ली में रहने वाली टीना डाबी , अतहर आमिर उल शफी खान और दिल्ली में ही रहने वाले जसमीत सिंह संधू को आईएएस आवंटित किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने 902 सफल उम्मीदवारों को विभिन्न सेवाएं आवंटित कर दी हैं।

आप को बता दें टीना डाबी ने साल 2015 की परीक्षा में टॉप किया है, अतहर आमिर उल शफी खान ने दूसरा स्थान और जसमीत सिंह संधू ने तीसरा स्थान हासिल किया था। छह मई 2016 को नतीजे घोषित किए गए थे ।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button