Me And Mai Book Launched: दिल्ली में ब्रह्मानंदम ने लॉन्च की अपनी ऑटोबायोग्राफी, पूर्व उपराष्ट्रपति समेत ये हस्तियां रहें मौजूद
तेलुगु एक्टर ब्रह्मानंदम की ऑटोबायोग्राफी दिल्ली में लॉन्च की गई। इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी पहुंचे। ब्रह्मानंदम की ऑटोबायोग्राफी का नाम है- Me and मैं। इस दौरान पूर्व उपराष्ट्रपति ने बात करते हुए कहा कि ब्रह्मानंदम देश के सबसे साफ-सुथरे कॉमेडियन हैं।
Me And Mai Book Launched: ब्रह्मानंदम ने 1200 से फिल्मों में किया काम, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में है नाम
Me And Mai Book Launched: साउथ की फिल्मों में आपने कई कमीडियन देखे होंगे, लेकिन एक कमीडियन ऐसा है जिसकी डायलॉग डिलिवरी से लेकर चेहरे के एक्सप्रेशन तक हंसी से लोट-पोट कर देते हैं। इस कमीडियन की साउथ सिनेमा में इतनी ज्यादा डिमांड है कि यह लगभग हर दूसरी फिल्म में दिखता है। यह हैं साउथ फिल्मों के कॉमिडी किंग ब्रह्मानंदम जिन्हें वहां के सबसे महंगे कमीडियन माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि ब्रह्मानंदम जिस भी फिल्म में होते हैं, उसका हिट होना तय होता है। ब्रह्मानंदम एक मशहूर ऐक्टर और कमीडियन ही नहीं बल्कि एक डायरेक्टर भी हैं, जो तेलुगु सिनेमा में खूब काम कर चुके हैं।
दिल्ली में ब्रह्मानंदम ने लॉन्च की अपनी ऑटोबायोग्राफी
भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े हास्य कलाकारों में गिने जाने वाले ब्रह्मानंदम ने आखिरकार अपनी जिंदगी और करियर से जुड़े अनुभवों को किताब के रूप में पेश किया है। उनकी ऑटोबायोग्राफी का विमोचन दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम में हुआ, जहां देश के पूर्व राष्ट्रपति ने इस खास किताब का अनावरण किया। इस मौके पर फिल्म जगत और राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां भी मौजूद रहीं।
लेक्चरर थे ब्रह्मानंदम ऐसे हुई फिल्मों में एंट्री
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर बनने से पहले ब्रह्मानंदम तेलुगु भाषा के लेक्चरर थे। वह पश्चिमी गोदावरी जिले में स्थित एटिली के एक कॉलेज में पढ़ाते थे। लेकिन उन्हें ऐक्टिंग का बहुत शौक था। इंडस्ट्री में ब्रह्मानंदम का कोई गॉडफादर नहीं था, पर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने दम पर अलग जगह बनाई। ब्रह्मानंदम को फिल्मों में लाने का श्रेय डायरेक्टर Jandhyala को जाता है, जिन्होंने ऐक्टर को फिल्म ‘Aha Na Pellanta‘ में मौका दिया। चिरंजीवी को ब्रह्मानंदम की कॉमिक टाइमिंग बहुत पसंद आई और फिर उन्होंने ऐक्टर को आने वाली कई फिल्मों में मौका दिया।
ब्रह्मानंदम का फिल्मी सफर
ब्रह्मानंदम का जन्म 1 फरवरी 1956 को आंध्र प्रदेश के सत्तेनापल्ली में हुआ था। शुरुआती दिनों में उन्होंने अध्यापन का काम किया, लेकिन अभिनय की दुनिया में उनका झुकाव हमेशा रहा। 1980 के दशक में उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और जल्द ही अपनी अनोखी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिल जीत लिए।
1200 से फिल्मों में किया काम, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम
वह 1200 से भी ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। इतनी फिल्में करने वाले वह दुनिया के एकमात्र ऐक्टर हैं। इस कारण ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में दर्ज है। जैसे-जैसे साउथ फिल्मों की पॉप्युलैरिटी बढ़ रही है और हिंदी भाषा के राज्यों में भी इनके लिए पसंद देखी जा रही है, वैसे-वैसे ही ब्रह्मानंदम भी उनके बीच खूब पॉप्युलर हो रहे हैं।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







