विदेश

जनमत संग्रह के फैसले के बाद डेविड ने इस्तीफा की घोषणा

बिट्रेन में जनमत संग्रह से लिए फैसले के बाद बिट्रेन प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। डेविड तीन महीने बाद अपने पद को छोड़ देगें। डेविड का ने यह फैसला बिट्रेन का यूरोपिय यूनियन से अलग होने के बाद लिया है।

Cam

डेविड कैमरन

दरअसल डेविड यूरोपियन यूनियन के साथ ही रहना चाहते थे। ताकि देश साथ मिलकर आगे बढ़े और विकास करें। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जनता जनार्दन ने अलग होने का पसंद किया।

आपको बता दें, तीन महीने से यूरोपियन यूनियन के लिए वोटिंग कराने की बात की जा रही थी। आखिरकार कल जनमत संग्रह से वोटिंग कराई गई। जिसमें 52 फीसदी लोगों ने अलग होना ज्यादा पसंद किया।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button