वेस्टइंडीज ने Tटी-20 रेकिंग में नम्बर वन का स्थान हासिल किया!
वेस्टइंडीज के लिए काफी समय बाद बेहद अच्छी खबर आई है। हाल ही में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी Tटी-20 रेंकिंग में टीम नम्बर एक का स्थान हासिल कर लिया है।
वेस्टइंडीज ने पिछले साल से अप्रैल में हुए Tटी-20 टूर्नामेंट के बाद 8 मैच खेले, जिनमे से वो 4 मैचों में वो जीती है। इसी दौरान वेस्टइंडीज टीम ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ रिकॉर्ड 236 रन बनकर जीत हासिल की।
यदि वर्ल्ड कप के बाद श्रीलंका के प्रदर्शन को देखें तो उनका खेल का प्रदर्शन लगातार बुरा ही नजर आ रहा है।
वैसे टीT-20 में वेस्टइंडीज ने नम्बर वन टीम का खिताब हासिल कर लिया है, लेकिन टेस्ट मैच में वो अभी तक 8 नम्बर पर ही है और उसके साथ वनडे में उसकी रेकिंग 9 नम्बर पर है|