विदेश

जी20 शिखर सम्मेलन में मोदी की हो सकती है, ओबामा से मुलाकत

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले महीने चीन जाने वाले है, जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जी20 सम्मेलन में भाग लेने चीन पहुंचेंगे।

gdhfhjhjkhkl

बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश एर्नेस्ट ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि,ओबामा की यह यात्रा जी20 को अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मंच के रूप में राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता और प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी पुन:संतुलन को दर्शाएगी। जी20 शिखर सम्मेलन में बराक ओबामा के बाकि नेताओं के साथ नरेन्द्र मोदी के मिलने की संभवना जताई जा रही है। यदि इस बार मोदी और ओबामा की मुलाकत होती है तो मई, 2104 में नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह आठवीं बैठक होगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion?
Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button