पॉलिटिक्स

हमने सरकार पर दबाव बनाकर उन्हें हिला दिया है : राहुल गांधी!

लोकसभा में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी बुधवार तथा गुरुवार को शामिल रहने के बाद आज असम के दौर पर जा चुके हैं। राहुल गांधी ने असम के सिलचर में एक सभा को संबोधित करते हुए खुद की पीठ थपथपाते हुए कहा कि उन्होंने दिल्‍ली में सरकार पर दबाव बना दिया है और उन्हें हिला दिया है”।

राहुल ने आगे यह कहा कि कांग्रेस की इच्छा है कि देश में, प्रदेश में सबको जगह मिले।”

rahul gandhi

साथ ही राहुल ने लोकसभा के अपने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का जिक्र करतें हुए यह कहा “आप देखते आ रहे हैं कि हम दिल्‍ली में किस प्रकार सरकार पर दबाव बना रहे हैं, हिला दिया है सरकार को। गुरुवार को सदन के दौरान अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने हम पर निजी हमले किए, राजीव जी और इंदिरा जी के उद्धरण पढ़े लेकिन किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button