लाइफस्टाइल

Wrinkles Remedies : आपके चेहरे पर भी दिखना शुरू हो गई हैं झुर्रियां, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

चेहरे की खूबसूरती पर झुर्रियां दाग की तरह दिखती हैं। स्किन की ड्राईनेस, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां चेहरे को बहुत ही भद्दा बना देती हैं,और स्किन में नमी कम होने की वजह से फाइन लाइंस भी दिखाई पड़ने लगती है, जिससे त्वचा सिकुड़ने और ढीली होने लगती है, जिसकी वजह से चेहरे पर उम्र का असर देखने लगता है।

Wrinkles Remedies : फेस पर रिंकल्स को हटाने में बेहद असरदार होती है ये पत्तियां, ऐसे करें इनका इस्तेमाल

चेहरे की खूबसूरती पर झुर्रियां दाग की तरह दिखती हैं। स्किन की ड्राईनेस, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां चेहरे को बहुत ही भद्दा बना देती हैं,और स्किन में नमी कम होने की वजह से फाइन लाइंस भी दिखाई पड़ने लगती है, जिससे त्वचा सिकुड़ने और ढीली होने लगती है, जिसकी वजह से चेहरे पर उम्र का असर देखने लगता है।

चेहरे की झुर्रियों को कम करने के कुछ उपाय –

आजकल के बिजी लाइफस्टाइल की वजह से सबसे ज्यादा असर हमारे शरीर पड़ ही पड़ता है। वैसे तो बढ़ती उम्र के साथ रिंकल्स आना नॉर्मल माना जाता है, लेकिन आजकल कम उम्र में ही लोगों के चेहरे पर रिंकल्स नजर आने लगे हैं। इसके लिए स्किन केयर की कमी, अनहेल्दी डाइट एंव बिजी लाइफस्टाइल, पॉल्यूशन जैसी कई सारी चीज़ें जिम्मेदार हो सकती हैं। ऐसे में रिंकल्स से छुटकारा पाने के लिए सभी लोग तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स का सहारा भी लेते हैं, जो इतने महंगे होने के साथ कई दूसरे तरह के साइड इफेक्ट्स के कारण भी बन सकते हैं। अगर आप भी इन झुर्रियों से छुटकारा पाने का नेचुरल उपाय ढूंढ़ रहे हैं, तो ये कुछ पत्तियों का इस्तेमाल करने में आपकी मदद कर सकती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

रिंकल्स को ऐसे कम कर सकते है –

वैसे तो रिंकल्स हमारे बढ़ती उम्र की पहचान होती हैं। चेहरे पर झुर्रियों का आना एक नेचुरल प्रोसेस होता है जिसे रोक पाना तो मुश्किल है लेकिन हां इसकी स्पीड को कम जरूर किया जा सकता है। इसके लिए सही स्किन केयर रूटीन अपना के खानपान के साथ नींद पर भी ध्यान देना जरूरी होता है साथ ही साथ इसमें ये कुछ पत्तियां भी कामगार साबित हो सकती है। तो आइए जानते है कि इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

Read More:- Summer Skin Care Tips For Men: गर्मियों में खराब हो सकती है पुरुषों की भी त्वचा, ऐसे रखें ख्याल

1. नीम की पत्तियां का इस्तेमाल करें –

ये तो सभी जानते है कि नीम की पत्तियों का प्रयोग शुरू से ही हर तरह के इलाज में किया जाता है। ऐसे में नीम की पत्तियां स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती हैं। इन पत्तियों से बने फेस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर किए हो सकते हैं,और रंगत में भी निखार आ सकता हैं और इसके अलावा रिंकल्स से भी छुटकारा पाया जा सकता हैं।

नीम की पत्ती को इस्तेमाल करने का सही तरीका –

सबसे पहले नाम के पत्तों का एक पैक तैयार करेगें। इसके लिए फेस पैक को बनाने के लिए मुट्ठी भर नीम की पत्तियों को लेकर अच्छी तरह से धो लेगें। इसके बाद इसे पीसना है अगर आप चाहे तो नीम के पत्ते और दही साथ में भी पीस सकते है,या फिर पत्तों को पीस कर इसमें दही मिला सकते है। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक रखें। फिर नॉर्मल पानी से धो लें बस आपके चेहरे में निखार आ जाएगा।

2. तुलसी की पत्तियों का प्रयोग कैसे करते है –

तुलसी की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी रिंकल्स और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है, जो चेहरे की रिंकल्स को कम करने में मदद करते हैं।

इस्तेमाल करने का सही तरीका –

इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तुलसी की पत्तियों को धोकर इसका का रस निकाल लें और फिर इसे चेहरे पर अप्लाई कर सकते है। वैसे इसके असर को और ज्यादा बढ़ाने के लिए इसमें एलोवेरा जेल भी मिलाया जा सकता हैं। फिर इसे चेहरे पर लगाकर रखें और सूखने के बाद ठंडे साफ पानी से धो लें। वैसे तो हफ्ते में एक बार लगाना ही रिंकल्स को कम करने के काफी होता है।

अमरूद की पत्तियां –

आपको क्या पता है कि अमरूद की पत्तियां सिर्फ छाले दूर करने में ही फायदेमंद नहीं होता है, बल्कि इससे रिंकल्स की प्रॉब्लम भी कम किया जा सकता है आइए जानते है इसे कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे करें इसका इस्तेमाल –

सबसे पहले अमरूद की पत्तियों को पीसकर इसमें दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर सकते है। फिर इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। फिर ऐसा करने से चेहरे पर निखार आ सकता है,और रिंकल्स को कम किया जा सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button