Ring Buying Tips: सगाई की अंगूठी खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान, ऐसे चुनें पार्टनर के लिए परफेक्ट रिंग
Ring Buying Tips: इंगेजमेंट रिंग खरीदते वक्त अगर इन बातों का ख्याल रखेंगे तो शायद आगे आने वाले बड़े खर्चों के लिए आप पहले से ही तैयार हो सकते हैं ।
Ring Buying Tips: बजट देख कर करें इंगेजमेंट रिंग की खरीदारी, क्वालिटी का रखें ध्यान
शादी का फैसला लोगों की जिंदगी के खूबसूरत पलों में से एक होता है। जिसके चलते शादी के साथ-साथ शादी से जुड़े सभी ओकेजन को स्पेशल बनाने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। वहीं शादी के रिचुअल्स की शुरूआत इंगेजमेंट से होती है। ऐसे में सगाई के लिए इंगेजमेंट रिंग खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। ऐसा कर के आप अपनी वेडिंग में चार चांद लगा सकते हैं। कई लोग अंगूठी खरीदते समय अक्सर कुछ गलतियां कर देते हैं। जिससे आपका इंगेजमेंट का एक्साइटमेंट फीका हो सकता है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इंगेजमेंट रिंग खरीदने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप अपने पार्टनर के लिए परफेक्ट रिंग खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से-त्
बजट देख के करें खरीदारी Ring Buying Tips
जब बात खर्चे की हो तो सबसे पहले एक बजट तैयार करना अच्छा विचार हो सकता है। उदाहरण के लिए अगर आप सगाई के लिए अंगूठी खरीदने जा रहे हैं तो अपना बजट इस तरह से तैयार करें कि अधिक खर्चा होने से बच सकें। इसके अलावा, ऐसी दुकानों में जाने से बचें, जो आपके बजट से बाहर हों। ऐसा करने से आपकी जेब पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा और आपके बजट के अनुसार सगाई की अंगूठी भी आ जाएगी।
ऑनलाइन जानकारियां कर लें इकट्ठा Ring Buying Tips
जब बात सगाई की अंगूठी खरीदने की हो तो उससे पहले थोड़ी-बहुत ऑनलाइन रिसर्च जरूर करें। इससे आपको बेहतरीन विकल्पों के बारे में और दाम के बारे में पता चलेगा। जिसकी वजह से आपके लिए सगाई की अंगूठी खरीदना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही सगाई की अंगूठी की खरीदारी के दौरान आपसे कोई गलती भी नहीं होगी। इसलिए सगाई की अंगूठी खरीदने से पहले ऑनलाइन जानकारियां इकट्ठी कर लेना जरूरी है।
Read More:- Mobile Recharge Plan Hike: चुनाव के बाद महंगा हो जाएगा मोबाइल रीचार्ज, रेट में 50 से 250 रुपए तक होगा इजाफा
क्वालिटी का रखें ध्यान Ring Buying Tips
इंगेजमेंट रिंग खरीदते समय मटेरियल पर ध्यान देना भी जरूरी है। आमतौर पर सगाई की अंगूठी येलो गोल्ड, व्हाइट गोल्ड, सिल्वर या प्लैटिनम से बनी होती हैं। इसके अलावा, रोज गोल्ड भी इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आपके पार्टनर को सिल्वर ज्वैलरी पहनना पसंद है तो आप व्हाइट गोल्ड के विकल्प को चुन सकते हैं। वहीं, अगर आप कलर्ड ऑप्शन चुनना चाहते हैं तो रोज गोल्ड को चुनें।
पार्टनर की पसंद का रखें ख्याल Ring Buying Tips
अगर आप अपने पार्टनर के लिए अंगूठी खरीद रहे हैं तो आपको अपने पार्टनर की पसंद और नापसंद का भी ख्याल रखना जरूरी है। इसके लिए आप इंटरनेट पर मौजूद डिजाइन्स को लेकर अपने पार्टनर के साथ बातचीत कर सकते हैं या फिर आप पहले से ही उनकी अंगूठी के कलेक्शन पर ध्यान दें। उनके हाथों में मौजूद रिंग्स पर नजर डालें। इससे आपको काफी हद तक अंदाजा हो जाएगा कि आपके पार्टनर को किस तरह के डिजाइन्स पसंद हैं।
रिंग का साइज चेक करें Ring Buying Tips
कुछ लोग सरप्राइज देने के चक्कर में पार्टनर को बिना बताए ही रिंग खरीद लेते हैं। मगर पार्टनर की उंगली का साइज पूछे बिना रिंग लेने से अंगूठी बड़ी या छोटी भी हो सकती है। इसलिए इंगेजमेंट रिंग खरीदते समय पार्टनर की उंगलियों का साइज जरूर पता कर लें।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
ब्रांड के पीछे भागें Ring Buying Tips
ब्रांड और उसके डिजाइन हर किसी को अच्छे लगते हैं, जो कि काफी महंगे होते हैं। यदि आप पैसा बचाना चाहते हैं तो आप किसी भी ब्रांडेड प्रोडक्ट्स का फोटो खींचकर उसे किसी भी ज्वेलर से कम कीमत पर बनवा सकते हैं। यदि आपका सोना शुद्ध है तो उसकी कीमत बाजार में उतनी ही रहेगी, जितनी ब्रांडेड सोने की। हां यह जरूर याद रखें कि सोना हमेशा हॉलमार्क वाला ही खरीदें।
ज्यादा कट वाले हीरे नहीं होते खराब Ring Buying Tips
हीरे की अंगूठी की कीमत कट के आधार पर तय होती है। जिस हीरे में जितने कम कट होते हैं, वह उतना ही ज्यादा महंगा होता है। लेकिन सभी कटों को हम अपनी नंगी आंखों से नहीं देख सकते। यदि आप पहली बार हीरा खरीद रहे हैं तो आप बिना कट और कट वाले हीरे में कोई फर्क महसूस नहीं कर पाएंगे। बहुत से मामलों में आपको मैग्नीफाइंग ग्लास की जरूरत पड़ती है। इसलिए आप कुछ कट के साथ हीरा खरीदकर भी बचत कर सकते हैं।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com